Himachal: शिक्षकों के एक्सपोजर विजिट के लिए इंटरव्यू जल्द होंगे – पूरी जानकारी के लिए पढ़ें

हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग 4 फरवरी, मंगलवार को एक्सपोजर विजिट के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों के इंटरव्यू लेगा। ये इंटरव्यू निदेशालय में सुबह 10 बजे से होंगे। सरकार द्वारा गठित स्क्रूटनिंग कमेटी प्रधानाचार्य, हैडमास्टर, प्रवक्ता, डीपीई और अवार्डी टीचर्स के इंटरव्यू लेगी, जिन्होंने इस विजिट के लिए आवेदन किया है।

कुल 43 प्रधानाचार्य, 11 हैडमास्टर, 8 अवार्डी टीचर्स, 46 प्रवक्ता और 10 डीपीई को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। विभाग ने इन शिक्षकों की सूची जारी की है और उनसे कुछ दस्तावेज़ लाने को कहा है, जिनमें रिजल्ट की कॉपी, आऊटस्टैंडिंग अचीवमेंट का रिकॉर्ड, हार्ड और ट्राइबल एरिया में सर्विस का रिकॉर्ड, 30 सितम्बर 2025 तक वैध पासपोर्ट, आईडैंटिटी कार्ड की कॉपी, पिछले 3 साल की सैलरी स्टेटमेंट, पैन कार्ड की कॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो शामिल हैं।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!