चंबा, 26 जनवरी: 76वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर चंबा के ऐतिहासिक चौगान में ज़िला स्तरीय समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर समारोह का शुभारंभ किया और पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस और स्काउट एंड गाइड की टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली।
अपने संबोधन में प्रो. चंद्र कुमार ने ज़िलावासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने देश की आज़ादी और गणतंत्र की स्थापना में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान देशवासियों के लिए एकता और अखंडता का प्रतीक है।
उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम और राजीव गांधी विद्युतीकरण जैसी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन का उल्लेख किया। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा भोजन, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अधिकारों को सुनिश्चित कर जनसाधारण को लाभ पहुंचाने की बात भी कही।
प्रो. चंद्र कुमार ने आकांक्षी ज़िला चंबा के सर्वांगीण विकास की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने और ज़िले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाओं को सुनिश्चित बनाने का ज़िक्र किया।
समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, गैर सरकारी संस्थाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों और सांस्कृतिक दलों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में स्थानीय विधायक नीरज नैय्यर, पूर्व मंत्री आशा कुमारी, ज़िला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमल ठाकुर, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!