Home हिमाचल सिरमौर Sirmaur पांवटा साहिब: बहराल जंगल में वन विभाग ने दो तस्करों को पकड़ा, अवैध खैर कटान का पर्दाफाश

Sirmaur पांवटा साहिब: बहराल जंगल में वन विभाग ने दो तस्करों को पकड़ा, अवैध खैर कटान का पर्दाफाश

0
Sirmaur पांवटा साहिब: बहराल जंगल में वन विभाग ने दो तस्करों को पकड़ा, अवैध खैर कटान का पर्दाफाश

पांवटा साहिब: बहराल के जंगल में अवैध कटान का पर्दाफाश

उपमंडल पांवटा साहिब के बहराल के जंगल में वन विभाग की टीम ने दो वन तस्करों को दबोचने में बड़ी सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वन विभाग को सूचना मिली कि बहराल के जंगल में खैर के पेड़ों का अवैध कटान चल रहा है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जंगल में छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान दो तस्करों को रंगे हाथों पकड़ा गया। मौके पर खैर के कई कटे हुए पेड़ों के ठूंठ भी पाए गए, जो इस बात की गवाही दे रहे थे कि जंगल को बर्बाद करने की कोशिशें की जा रही थीं।

Advertisement – HIM Live Tv

वन विभाग की कड़ी कार्रवाई

वन विभाग के पांवटा साहिब के डीएफओ ऐश्वर्य राज ने बताया कि पकड़े गए तस्करों से गहन पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई के पीछे मुख्य उद्देश्य वन संपदा को बचाना और अवैध तस्करी पर रोक लगाना है। उन्होंने यह भी कहा कि तस्करों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में कोई इस तरह की हरकत न करे।

अवैध कटान से जंगलों को हो रहा नुकसान

खैर के पेड़ अपनी मूल्यवान लकड़ी के लिए जाने जाते हैं, जिसका इस्तेमाल कत्था और औषधीय उत्पादों में होता है। इसी वजह से तस्कर अक्सर इन पेड़ों को निशाना बनाते हैं। हिमाचल प्रदेश के जंगलों में अवैध कटान का बढ़ता मामला पर्यावरण के लिए एक गंभीर खतरा बन चुका है।

Contact For Advertisement – HIM Live Tv

स्थानीय लोगों की भूमिका

वन विभाग ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि वे जंगल में हो रही किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें। इस तरह की सामूहिक जागरूकता से जंगलों को बचाने में मदद मिलेगी।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!