Chamba: चंबा में राशन आपूर्ति सुधार पर बैठक, उपायुक्त ने गुणवत्ता और समय पर वितरण सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

चंबा, 29 दिसंबर 2025। उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय चंबा में सार्वजनिक वितरण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सुचारू संचालन को और प्रभावी बनाना था। इसमें खाद्यान्नों की उपलब्धता, गुणवत्ता और समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करने के विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण समिति के सदस्य सचिव एवं जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले करण ठाकुर ने बताया कि वर्तमान में जिले में कुल 1,37,069 राशन कार्ड धारक हैं, जिनकी कुल आबादी 5,38,457 है। वित्त वर्ष 2025-26 में 30 नवंबर तक जिले में कुल 20,46,515.637 क्विंटल खाद्यान्न उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से वितरित किए गए हैं। इसी दौरान 1594 दुकानों का निरीक्षण किया गया, जिनमें 103 अनियमितताएं पाई गईं। 26 मामलों में चेतावनी जारी की गई और 14,600 रुपये की प्रतिभूति व मूल्यांतर राशि वसूल की गई। इसके अतिरिक्त पॉलिथीन कंपाउंडिंग के तहत 69,000 रुपये की राशि वसूली गई। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिले की कुल 2,63,804 आबादी को लाभ प्रदान किया जा रहा है।

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के सभी क्षेत्रों में राशन की गुणवत्ता और समय पर आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा राशन कार्ड धारकों और कार्ड में शामिल व्यक्तियों का सत्यापन भी नियमित रूप से किया जाए। बैठक में एआरसीएस सुरजीत सिंह, एफसीआई के डिपो इंचार्ज मानव शर्मा, हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक निशि कांत और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!