Himachal: हिमाचल कर्ज, माफिया और बेरोजगारी के जाल में फंसा, कांग्रेस सरकार पर डॉ. बिंदल का बड़ा हमला

हिमाचल प्रदेश आज एक साथ कर्ज, मर्ज, माफिया और बेरोजगारी जैसे गंभीर संकटों से गुजर रहा है। कांग्रेस सरकार के सत्ता में आते ही प्रदेश का विकास पटरी से उतर गया है और अब आम जनता का भरोसा भी टूटता नजर आ रहा है। ये आरोप भाजपा नेता डॉ. राजीव बिंदल ने शनिवार को सुंदरनगर स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान लगाए।

डॉ. बिंदल ने कहा कि सरकार ने एक बार फिर 1000 करोड़ रुपये का नया कर्ज लेकर प्रदेश को और गहरे आर्थिक दलदल में धकेल दिया है। उन्होंने दावा किया कि सत्ता संभालने के बाद से अब तक कांग्रेस सरकार करीब 45 हजार करोड़ रुपये का ऋण ले चुकी है, लेकिन जमीनी स्तर पर न तो कोई बड़ा विकास कार्य दिखाई देता है और न ही अधूरी पड़ी योजनाएं पूरी हो रही हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि जब रोजाना खाली खजाने का रोना रोया जाता है, तो फिर हजारों करोड़ रुपये का यह कर्ज आखिर किस विकास पर खर्च हो रहा है। डॉ. बिंदल ने आरोप लगाया कि यह धन केवल विज्ञापनों, प्रचार और सत्ता के ऐशो-आराम पर खर्च किया जा रहा है।

स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर डॉ. बिंदल ने कहा कि आज हिमाचल के अस्पताल खुद बीमार हो चुके हैं। आयुष्मान भारत और हिमकेयर जैसी योजनाओं के भुगतान रोके जाने से गरीबों का मुफ्त इलाज छिन गया है, जबकि 108 एंबुलेंस सेवा भी अव्यवस्था के चलते दम तोड़ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन संस्थानों को युवाओं को रोजगार देने के लिए बनाया गया था, उन्हें कांग्रेस सरकार ने बंद या निष्क्रिय कर दिया है।

कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए डॉ. बिंदल ने कहा कि देवभूमि अब अपराध भूमि बनती जा रही है। चिट्टा और नशा माफिया गांव-गांव तक फैल चुका है और शराब व खनन माफिया को कथित तौर पर सरकारी संरक्षण मिल रहा है। इस मौके पर विधायक राकेश जम्वाल और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा भी उपस्थित रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!