ऊना जिले के गगरेट विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले अंदौरा गांव में वीरवार देर रात एक बड़ा हादसा सामने आया। सोमभद्रा नदी के किनारे बाहरी राज्यों से आए मजदूरों की बस्ती में अचानक आग भड़क उठी, जिसने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। इस भीषण अग्निकांड में करीब 45 झुग्गियां पूरी तरह जलकर राख हो गईं। राहत की बात यह रही कि समय रहते सभी मजदूर परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ।
यह घटना रात करीब 10:30 बजे की बताई जा रही है, जब मजदूर परिवार दिनभर की मेहनत के बाद अपनी झुग्गियों में आराम कर रहे थे। अचानक एक झुग्गी में आग लगी और देखते ही देखते लपटें आसपास की झुग्गियों तक फैल गईं। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरी बस्ती इसकी चपेट में आ गई और चारों ओर चीख-पुकार मच गई। हालांकि सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए, लेकिन उनकी वर्षों की मेहनत की कमाई और गृहस्थी का सारा सामान नहीं बच पाया। आग में घरेलू सामान, बिस्तर, कपड़े, अनाज और नकदी तक जलकर राख हो गई।
अग्निकांड की सूचना मिलते ही एसडीएम गगरेट सौमिल गौतम और तहसीलदार कुलताज सिंह मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू करवाया। प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए सभी प्रभावित मजदूर परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। मानवता का परिचय देते हुए नगर पंचायत गगरेट के सहयोग से सभी बेघर हुए परिवारों के लिए गगरेट स्थित रैन बसेरे में रात गुजारने की व्यवस्था की गई, ताकि पीड़ितों को ठंड और खुले आसमान के नीचे न रहना पड़े।
एसडीएम सौमिल गौतम ने बताया कि आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है और मामले की जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि जिस क्षेत्र में यह आग लगी, वह तकनीकी रूप से उपमंडल अम्ब के अंतर्गत आता है, लेकिन इसके बावजूद गगरेट प्रशासन ने मानवीय आधार पर तुरंत राहत कार्य शुरू किए। इस घटना ने प्रशासन के सामने एक और सवाल खड़ा कर दिया है कि जिला प्रशासन द्वारा खड़पोश झुग्गियां बनाने पर प्रतिबंध के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में मजदूर परिवार यहां कैसे रह रहे थे। इस पहलू पर भी अब चर्चा शुरू हो गई है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!