Sirmaur: वर्दी पर 3 स्टार, गाड़ी में हूटर… हिमाचल की सड़कों पर घूम रहा था फर्जी अफसर, सिरमौर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

सिरमौर पुलिस ने एक ऐसे फर्जी पुलिस अधिकारी का पर्दाफाश किया है, जो पुलिस की वर्दी पहनकर कंधों पर तीन-तीन स्टार लगाए और गाड़ी में हूटर बजाते हुए हिमाचल की सड़कों पर बेखौफ घूम रहा था। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने फर्जी अफसर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से हथियार भी बरामद किए गए हैं। यह मामला संगड़ाह पुलिस थाना क्षेत्र का है।

पुलिस के अनुसार सोमवार शाम को श्री रेणुकाजी थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ संगड़ाह चौक के पास गश्त पर मौजूद थीं। इसी दौरान माता श्री रेणुका जी मंदिर की ओर से हूटर बजाती हुई दो गाड़ियां सामने से आईं। इनमें एक बोलेरो (नंबर एचपी-28ए-8771) और उसके पीछे एक इनोवा (नंबर एचपी-07ई-0791) थी। दोनों गाड़ियों पर पुलिस बोर्ड और हूटर लगे हुए थे।

पुलिस ने देखा कि इनोवा में एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहने हुए था, जिसकी वर्दी पर स्टार लगे थे। जब पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जांच के लिए रुकने का इशारा किया तो दोनों वाहन बिना रुके तेज रफ्तार में संगड़ाह की ओर भाग निकले। शक होने पर पुलिस ने तुरंत पीछा किया और थाना संगड़ाह व पुलिस चौकी हरिपुरधार को सूचना दी। इसके बाद हरिपुरधार में स्थानीय पुलिस ने दोनों गाड़ियों को डिटेन कर लिया।

जांच के दौरान बोलेरो में चालक सहित चार लोग सवार पाए गए। चालक ने अपना नाम आमिर हुसैन पुत्र सादिक अली निवासी गांव कुम्भरा, डाकघर देवथ, तहसील चौपाल, जिला शिमला बताया। वहीं इनोवा में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अजय पुत्र सत्य नारायण निवासी गांव अलीपुर खालसा, पोस्ट ऑफिस व तहसील घरोंडा, जिला करनाल (हरियाणा) बताया। उसके कब्जे से एक रिवॉल्वर नंबर एफ8459 और सात जिंदा कारतूस, साथ ही एक 315 बोर की राइफल नंबर 92एबी-2506, मैगजीन और पांच जिंदा रौंद बरामद किए गए। आरोपी ने हथियारों के लाइसेंस दिखाए, लेकिन उनकी एरिया वैलिडिटी स्टेट/एनए पाई गई, जो लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन है।

इसी गाड़ी की पिछली सीट पर बैठा व्यक्ति पुलिस की पूरी वर्दी में था, जिस पर एचपीपी बैज और कंधों पर तीन-तीन स्टार लगे थे। उसने अपना नाम उदय शर्मा पुत्र हेम चंद निवासी मकान नंबर 708/सी, गोविंद नगर बीटीसी, नया गांव, डाकघर नया गांव, जिला एसएएस नगर मोहाली (पंजाब) बताया। उसने खुद को पुलिस अधिकारी बताया, लेकिन जब पुलिस ने उससे पहचान पत्र और तैनाती के बारे में पूछा तो वह कभी खुद को विजिलेंस अधिकारी और कभी सीआईडी अधिकारी बताने लगा। क्षेत्र में आने का वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि दोनों आरोपियों उदय शर्मा और अजय के खिलाफ पुलिस थाना रेणुकाजी में मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!