नाहन: जिला सिरमौर के जमटा क्षेत्र में 13 किलोमीटर दूर एक विशालकाय अजगर देखा गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। हरिपुरधार मार्ग पर 3 तेंदुओं के नजर आने के कुछ ही दिन बाद इस अजगर की साइटिंग हुई है। अजगर करीब 10 फुट लंबा और 50-60 किलो वजनी था, जिसे देख लोग हैरान रह गए। राहत की बात यह रही कि अजगर ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया, लेकिन रिहायशी इलाके में इसके पहुंचने से दहशत जरूर फैल गई। वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर अजगर को पिंजरे में बंद किया और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।
अजगर को नाहन से करीब 13 किलोमीटर दूर जमटा के नावणी पंचायत में बी.एस.एन.एल एक्सचेंज के पास देखा गया। यह इलाका बेहद व्यस्त रहता है, क्योंकि यहां महामाया बालासुंदरी मंदिर, एच.वी.एन स्कूल और होटल हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचित किया। वन गार्ड मोसिन खान और हरजीत ने मौके पर पहुंचकर अजगर को पकड़ा और लगभग 8 किलोमीटर दूर बनेठी के जंगल में छोड़ दिया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
वन परिक्षेत्राधिकारी प्रेम कंवर ने बताया कि अजगर की लंबाई 10 फुट थी। सिरमौर के मैदानी इलाकों में अक्सर ऐसे बड़े जीव देखे जाते हैं, लेकिन यह पहली बार था जब हिल स्टेशन जमटा में इतना विशाल अजगर देखा गया।
विज्ञापन के लिए HIM Live TV से संपर्क करें!