Chamba: डलहौजी में गाड़ी खाई में गिरने से बची, सात युवतियों की कुदरती चमत्कार ने बचाई जान

देवभूमि हिमाचल के डलहौजी में पंजपुला पर्यटन स्थल पर मंगलवार को एक सड़क हादसे से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पर्यटकों से भरी एक गाड़ी अचानक ढलान के कारण अनियंत्रित होकर पीछे की ओर दौड़ने लगी, लेकिन सात युवतियों की जान चंद सेकंड के फासले पर बच गई।

घटना उस समय हुई जब मैदानी इलाकों से आए पर्यटक खजियार की यात्रा के लिए अपनी गाड़ी में बैठ रहे थे। चालक ने वाहन को ढलानदार रास्ते पर खड़ा किया था, लेकिन जैसे ही युवतियां गाड़ी में बैठीं, तकनीकी खामी या ढलान के कारण गाड़ी पीछे की ओर बढ़ने लगी।

गाड़ी की रफ्तार बढ़ते ही युवतियों में अफरा-तफरी मच गई और कई युवतियों ने खुद को सुरक्षित करने के लिए चलते वाहन से बाहर कूदना शुरू किया। इसी बीच एक युवती गहरी खाई में गिरने ही वाली थी कि मजबूत पेड़ के तने ने उसे पकड़ लिया। यह पेड़ गाड़ी के गिरने को भी रोकने में मददगार साबित हुआ। यह पूरी घटना पास के होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

घटना की सूचना पाकर स्थानीय लोग और अन्य पर्यटक मौके पर पहुंचे और घबराई हुई युवतियों को संभाला। इस आपाधापी में छह से सात युवतियों को हल्की चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद क्रेन की मदद से पेड़ पर अटकी गाड़ी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। यह घटना साबित करती है कि कभी-कभी किस्मत और कुदरत भी जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!