Kangra: सरकारी स्कूलों में बड़ा बदलाव! घरोह स्कूल में बोले केवल सिंह पठानिया – बच्चों की बेहतर शिक्षा सरकार की प्राथमिकता

शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरोह में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार बच्चों की बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

केवल सिंह पठानिया ने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से क्लस्टर प्रणाली लागू की जा रही है। इसके तहत प्रयोगशालाओं, खेल मैदानों, पुस्तकालयों और अन्य संसाधनों का बेहतर उपयोग किया जाएगा, ताकि छात्रों को आधुनिक और उन्नत शैक्षणिक सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को भी शहरों जैसी शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।

उन्होंने बताया कि इसी दिशा में सरकार ने युक्तिकरण, क्लस्टर सिस्टम और पहली कक्षा से अंग्रेजी शिक्षण जैसे अहम निर्णय लिए हैं। साथ ही शिक्षा विभाग समेत अन्य विभागों में समय-समय पर पदोन्नतियां की जा रही हैं और लंबे समय से रिक्त पड़े प्रधानाचार्यों के पद भी भरे जा रहे हैं।

केवल सिंह पठानिया ने जानकारी दी कि 1 अप्रैल 2026 से सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को पानी की बोतलें सरकार की ओर से उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस अवसर पर वर्षभर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य निशा डोगरा ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया और विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। नशा मुक्ति पर आधारित नृत्य-नाटिका सहित अन्य कार्यक्रमों ने उपस्थित लोगों को खासा प्रभावित किया।

अपने संबोधन में विधायक ने क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जलशक्ति विभाग द्वारा पिछले तीन वर्षों में केटलु क्षेत्र में लगभग 35 लाख रुपये की राशि विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च की गई है। इसके अलावा अनसुई और केटलु क्षेत्रों में बरसात के दौरान भूमि कटाव से हुए नुकसान की रोकथाम के लिए लगभग 35 लाख रुपये की लागत से कार्यों का भूमिपूजन किया गया है। वर्तमान में 1.15 करोड़ रुपये की लागत से करेट लगाने का कार्य प्रगति पर है, जबकि गत वर्ष अनसुई क्षेत्र में 70 लाख रुपये की लागत से करेट लगाए गए थे, जिससे भूमि कटाव पर प्रभावी नियंत्रण हुआ है।

उन्होंने बताया कि जलशक्ति विभाग द्वारा क्षेत्र में करीब 26.50 लाख रुपये की लागत से विभिन्न अन्य कार्य भी किए जा रहे हैं। वहीं, 5.77 करोड़ रुपये की लागत से थोला बस्ती से भोई सड़क और 2.50 करोड़ रुपये की लागत से धनोटु वाया बड बस्ती सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इन सड़कों के पूरा होने से क्षेत्र के हजारों लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी।

केवल सिंह पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने अपने तीन साल के कार्यकाल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया है। इसका परिणाम यह रहा कि हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2025 में 25वें स्थान से सीधा पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री बधाई के पात्र हैं।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य निशा डोगरा ने मुख्य अतिथि को शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर बीएमओ शाहपुर डॉ. कविता, सहायक अभियंता जलशक्ति विभाग रज्जाक मोहम्मद, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग बलवीत कुमार, सहायक अभियंता विद्युत विभाग आशीष कुमार, खंड विकास अधिकारी कमलजीत गुप्ता, एसएमसी प्रधान सुनील शर्मा, पूर्व प्रधान हंसराज ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्कूल प्रधानाचार्य, शिक्षक, अभिभावक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!