Kangra: काठगढ़ महादेव के आशीर्वाद से शुरू हुआ इंदौरा उत्सव, चिट्टे के खिलाफ रैली और गुरनाम भुल्लर ने बांधा समां

दो दिवसीय इंदौरा उत्सव का भव्य शुभारंभ वीरवार को ऐतिहासिक काठगढ़ महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ हुआ। नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, वोकेशनल एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने मंदिर में विधिवत पूजा कर उत्सव की शुरुआत की। इस अवसर पर इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन ने मुख्य अतिथि का शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, पूर्व विधायक अजय महाजन और राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष विशाल चंबियाल भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

उत्सव को संबोधित करते हुए तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने विधायक मलेंद्र राजन और इंदौरा विधानसभा वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसायटी को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि उत्सवों के बिना जीवन अधूरा और नीरस हो जाता है। ऐसे आयोजन न केवल हमारी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ते हैं, बल्कि समाज को जीवंत और गतिशील भी बनाते हैं। उन्होंने कहा कि जो समाज गतिशील होता है, वही आगे बढ़ता है। मेलों और उत्सवों से लोक कला, रीति-रिवाजों और परंपराओं को नया जीवन मिलता है और स्थानीय प्रतिभाओं को अपनी कला दिखाने का मंच मिलता है।

राजेश धर्माणी ने प्रदेश सरकार द्वारा चिट्टे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में “चिट्टे को भगाना है, युवाओं को बचाना है” का नारा अब पूरे प्रदेश में जन आंदोलन बन चुका है। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए समाज के हर वर्ग से सहयोग की अपील की।

विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि इंदौरा उत्सव केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह सामाजिक जागरूकता, महिला सशक्तिकरण और क्षेत्रीय एकता का मजबूत मंच भी है। उन्होंने कहा कि चिट्टे जैसे घातक नशे को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से इस उत्सव को खास रूप से आयोजित किया गया है। इंदौरा क्षेत्र के युवा बेहद प्रतिभाशाली हैं और इस उत्सव के माध्यम से उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है।

इससे पहले तकनीकी शिक्षा मंत्री ने नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से निकाली गई रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों, महिला मंडलों और विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया और इस दौरान आयोजित रक्तदान शिविर का भी शुभारंभ किया।

इंदौरा उत्सव के पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। पहाड़ी और पंजाबी गीतों पर दर्शक देर रात तक झूमते नजर आए। प्रसिद्ध पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर की शानदार प्रस्तुतियों ने माहौल को पूरी तरह रंगीन बना दिया। इससे पहले स्थानीय कलाकारों और सांस्कृतिक दलों ने भी अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से खूब तालियां बटोरीं।

कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस सचिव विवेक ठाकुर, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष करण मालटू, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दविंदर मनकोटिया, इंदौरा पंचायत प्रधान भूपाल कटोच, हिमुडा निदेशक जतिंदर चंदेल, एसपी कुलभूषण वर्मा, एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!