Kangra: गांव से सेना तक का सफर, अवैरी के अमित कुमार बने लैफ्टिनेंट, क्षेत्र में खुशी की लहर

उपमंडल बैजनाथ के अवैरी गांव के एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले अमित कुमार ने भारतीय सेना में लैफ्टिनेंट बनकर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। खास बात यह है कि अधिकारी बनने से पहले अमित कुमार भारतीय सेना में बतौर सैनिक सेवाएं दे चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि से गांव और आसपास के इलाके में गर्व और उत्साह का माहौल है।

गांव के पूर्व सैनिक उमेश भारद्वाज ने बताया कि अमित कुमार की माता मीना कुमारी गृहिणी हैं, जबकि उनके पिता अशोक धीमान एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद परिवार ने हमेशा अमित को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

अमित कुमार ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा के बाद केंद्रीय विद्यालय पालमपुर से जमा दो की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद वर्ष 2017 में उन्होंने पंडित संतराम मैमोरियल राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। पारिवारिक आर्थिक परिस्थितियां अनुकूल न होने के कारण उन्होंने आगे की पढ़ाई छोड़कर नौकरी करने का फैसला किया।

वर्ष 2018 में अमित कुमार सशस्त्र सेना में बतौर सैनिक भर्ती हुए। सेना में रहते हुए उन्होंने कड़ी मेहनत और अनुशासन के बल पर अपनी अलग पहचान बनाई। उनकी लगन और समर्पण का ही परिणाम रहा कि उन्होंने 13 दिसम्बर 2025 को कमीशन क्वालीफाई किया। इसके बाद शनिवार को इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून में आयोजित पिनिंग सेरेमनी के दौरान उन्हें लैफ्टिनेंट का रैंक प्रदान किया गया।

अमित कुमार की इस सफलता को क्षेत्र के युवाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा माना जा रहा है, जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने का हौसला रखते हैं।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!