Himachal: शिमला में भाजपा की बड़ी रणनीतिक बैठक, नड्डा ने विधायकों को दिए सख्त निर्देश, चुनावी तैयारी तेज

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने शिमला पहुंचते ही संगठन की नब्ज टटोलनी शुरू कर दी। देर सायं शिमला के होटल पीटरहॉफ पहुंचने पर उन्होंने भाजपा विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक ली। इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, सह प्रभारी संजय टंडन और संगठन महामंत्री सिद्धार्थन विशेष रूप से मौजूद रहे।

बैठक के दौरान प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों, संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने तथा आने वाले कार्यक्रमों को लेकर गहन चर्चा हुई। इसके साथ ही ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ अभियान और पार्टी की अन्य योजनाओं पर भी विस्तार से मंथन किया गया। भाजपा विधायक दल को आगामी समय के लिए संगठनात्मक रणनीति पर स्पष्ट दिशा देने का प्रयास किया गया।

प्रदेश भाजपा के नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष संगठन की गतिविधियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। साथ ही प्राकृतिक आपदा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जमीनी स्तर पर किए गए राहत और सेवा कार्यों की जानकारी भी दी गई। इस पर नड्डा ने कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की।

बैठक में जगत प्रकाश नड्डा ने नेताओं को केंद्र सरकार की योजनाओं को आम जनता तक प्रभावी तरीके से पहुंचाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने संगठन को मजबूत करने के लिए जरूरी सुझाव भी साझा किए। नड्डा ने प्रदेश सरकार की खामियों को जनता के सामने रखने और मुद्दों को मजबूती से उठाने पर भी जोर दिया।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!