हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के चुराह उपमंडल में एक शादी समारोह के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जुंगरा पंचायत के शव्हा गांव में लकड़ी और मिट्टी से बने एक कच्चे मकान की छत अचानक गिर गई, जिससे 28 लोग घायल हो गए। घायलों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक शव्हा गांव में शादी समारोह के तहत घर के आंगन में पारंपरिक ‘जातर की नाटी’ का आयोजन चल रहा था। नाच-गाने का आनंद लेने के लिए करीब 50 से अधिक महिलाएं और बच्चे मकान की कच्ची छत पर बैठे हुए थे। इसी दौरान ज्यादा वजन पड़ने से लकड़ी का बीम टूट गया और पूरी छत नीचे आ गिरी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि छत पर लगभग 100 लोग मौजूद थे, जिनका भार पुराना और कच्चा मकान सहन नहीं कर सका। गनीमत यह रही कि जिस समय छत गिरी, उस वक्त नीचे बने कमरे में कोई मौजूद नहीं था। यदि ऐसा होता तो जानमाल का नुकसान और भी बड़ा हो सकता था। हादसे के बाद शादी समारोह की खुशियां पलभर में चीख-पुकार और अफरा-तफरी में बदल गईं।
घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने मलबे में दबे घायलों को बाहर निकाला और उन्हें नागरिक अस्पताल तीसा पहुंचाया गया। अस्पताल में 28 घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। हादसे में नीमो पत्नी पूर्ण चंद, मुस्कान पुत्री जीत सिंह, ठाकुरी पत्नी पवन, जानकी पत्नी महेंद्र, यातेश्वरी पत्नी देवेंद्र, लाल देई पत्नी नंद लाल, सविता पत्नी संजू, लक्ष्मी पत्नी राम लाल, ज्योति पत्नी जयदयाल, महक पत्नी जय सिंह, हस्तु, किशन चंद, मान सिंह, चंपा पत्नी चमन लाल, गोपाली पत्नी देवी सिंह, चंद्रकांता पत्नी तेज सिंह, मनीषा पत्नी योग राज, रूद्रा पुत्र देवेंद्र, सात्विक पुत्र देवेंद्र, शालुका पत्नी देवेंद्र, देव राज पुत्र भागी राम, सक्षम पुत्र संजीव, चनी देवी पत्नी लाल चंद, रीता पत्नी पवन, नारो पत्नी जगदीश, बलदेव पुत्र भागी राम, दिव्या पुत्री पवन, भावना पुत्री वेली राम और लेख राज पुत्र वेली राम घायल हुए हैं। इनमें से सरला पत्नी मान सिंह, रूद्रा पुत्र देवेंद्र और रीता पत्नी पवन की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर किया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम चुराह राजेश जरयाल और तहसीलदार आशीष ठाकुर तीसा अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। एसडीएम ने बताया कि प्रशासन की ओर से पीड़ितों को हरसंभव सहायता दी जा रही है और अस्पताल प्रबंधन को बेहतर उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!