Chamba: चम्बा-साच रूट पर फिर हाहाकार! बस रास्ते में ही हांफ गई, यात्रियों को पैदल चलना पड़ा

चम्बा, 27 नवम्बर 2025 – चम्बा-साच रूट पर एचआरटीसी की बसों का खराब होने का सिलसिला लगातार जारी है। वीरवार को भी चम्बा की तरफ आ रही बस जोत की कोठी के पास अचानक रुक गई, जिससे बस में सवार करीब 40 से अधिक यात्रियों को आधे रास्ते से पैदल ही चम्बा तक जाना पड़ा।

यात्रियों ने बताया कि बस खराब होने के बाद कुछ समय तक इंतजार किया, लेकिन जब उम्मीद नहीं बची, तो कई यात्री अपने सामान सहित पैदल ही आगे बढ़ गए, जबकि कुछ ने निजी वाहन किराए पर लेकर मंज़िल तक पहुंचे।

बस में सवार संजय कुमार, देसराज, हरीश, बालक राम, प्रेम लाल, शाम लाल, ओम प्रकाश और महिंद्र कुमार ने कहा कि रूट पर बसें अक्सर खराब हो जाती हैं और यात्रियों को बार-बार परेशानी झेलनी पड़ती है। उन्होंने सरकार से साच रूट पर खटारा बसों की जगह अच्छी और तकनीकी रूप से सक्षम बसें भेजने की मांग की।

इस मामले पर एचआरटीसी के आरएम शुगल सिंह ने कहा कि बस में तकनीकी खराबी आई थी, जिसके कारण इसे सड़क पर रोकना पड़ा। बस को ठीक करने में समय लगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि नई और बेहतर बसें जल्द ही साच रूट पर चलाई जाएंगी।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!