धर्मशाला में 26 नवम्बर से शुरू हो रहा हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र, सदस्यों के 744 प्रश्न होंगे चर्चा का केंद्र

धर्मशाला, 25 नवम्बर 2025: हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय, तपोवन में आयोजित प्रेस वार्ता में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने जानकारी दी कि चौदहवीं विधानसभा का दशम शीतकालीन सत्र 26 नवम्बर 2025 से 5 दिसम्बर 2025 तक धर्मशाला में आयोजित होगा। सत्र का शुभारंभ 26 नवम्बर को सुबह 11 बजे होगा, जिसमें पूर्व विधायक स्व. बाबू राम गौतम को सदन में श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस सत्र में कुल 8 बैठकें आयोजित की जाएंगी, जबकि 28 नवम्बर और 4 दिसम्बर को गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस होंगे।

पठानियां ने बताया कि इस वर्ष अब तक बजट सत्र में 15, मानसून सत्र में 12 और अब शीतकालीन सत्र में 8 बैठकें होने के बाद कुल 35 बैठकें पूरी हो जाएँगी। उन्होंने कहा कि इस सत्र में सदस्यों द्वारा कुल 744 प्रश्नों की सूचना प्राप्त हुई है, जिनमें 604 तारांकित और 140 अतारांकित हैं। ये सभी सूचनाएं सदन के वैद्य माध्यम वदसपदम के जरिए सरकार को कार्रवाई के लिए भेजी जा चुकी हैं। इसके अलावा नियम 62, 63, 101, 130 और 324 के तहत 39 अतिरिक्त सूचनाएं भी सदस्यों से मिली हैं।

अध्यक्ष ने बताया कि सदस्यों के प्रश्न मुख्यत: आपदा प्रबंधन के लिए केंद्र से सहायता राशि, बाढ़, स्कूलों का विलय, प्रदेश में हाल की भारी वर्षा, प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के प्रयास, सड़क-पुल निर्माण, महाविद्यालयों, स्कूलों, स्वास्थ्य संस्थानों का उन्नयन, रिक्त पदों की भरपाई, पर्यटन, पेयजल आपूर्ति, युवाओं में नशे की रोकथाम, बढ़ते अपराधिक मामले और परिवहन व्यवस्था से जुड़े हैं। इसके अलावा सदस्य अपने निर्वाचन क्षेत्रों के मुख्य मुद्दों को भी प्रश्नों के माध्यम से उजागर करेंगे।

पठानियां ने कहा कि सत्र सुचारू रूप से चले, इसके लिए 26 नवम्बर को सुबह 10:15 बजे दोनों पक्षों के प्रमुख नेताओं की बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें संसदीय कार्य मंत्री, नेता प्रतिपक्ष, उप मुख्य सचेतक हिमाचल सरकार और भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक शामिल होंगे।

अध्यक्ष ने दोनों पक्षों से अनुरोध किया कि वे सदन संचालन में रचनात्मक सहयोग दें, ताकि सदन का समय जनहित के मुद्दों और सार्थक चर्चा में इस्तेमाल हो सके।

प्रेस वार्ता के बाद पठानियां ने विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों के साथ सदन और परिसर में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और समय रहते सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!