चम्बा शहर के सुल्तानपुर इलाके में चिट्टा (हेरोइन) तस्करी के बड़े मामले में गिरफ्तार महिला, उसके बेटे और बेटी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने तीनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। रिमांड अवधि में पुलिस तस्करी से जुड़े नेटवर्क, सप्लायर और खरीदारों के बारे में पूछताछ करेगी।
इससे पहले, रविवार को पेशी के दौरान कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 25 नवंबर तक तीन दिन के रिमांड पर भेजा था। अब पुलिस को दो दिन और मिले हैं ताकि चिट्टा सप्लाई चेन की पूरी जानकारी जुटाई जा सके।

यह मामला पिछले शनिवार को उस समय सामने आया था जब पुलिस को गुप्त सूचना के बाद आरोपियों के घर में छापेमारी की। तलाशी में 20.65 ग्राम चिट्टा के साथ पांच लाख रुपए नकद, 12 मोबाइल फोन, क्यूआर कोड, फॉइल और इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुए। इतने बड़े पैमाने पर बरामदगी मिलने के बाद पुलिस ने सुल्तानपुर में गश्त और रूटीन चेकिंग और भी सख्त कर दी है।
पुलिस का शक है कि इस इलाके से युवाओं को नशे की आपूर्ति की जा रही थी। खासतौर पर इसलिए भी सतर्कता बढ़ाई गई है क्योंकि सुल्तानपुर में कॉलेज और कई निजी स्कूल हैं, जहां बड़ी संख्या में छात्र रोज आते हैं। पुलिस लोगों को भी जागरूक कर रही है कि नशे से जुड़े किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की तुरंत सूचना दें।

एसपी चम्बा विजय कुमार सकलानी ने बताया कि कोर्ट से दो दिन का अतिरिक्त रिमांड मिला है और बरामद सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस यह भी जांच रही है कि 12 मोबाइल फोन किस-किस से संपर्क के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!