लेह-लद्दाख में बड़ा हादसा: बीआरओ कर्मियों की बस खाई में गिरी, 15 जवान घायल — चार को कुल्लू किया गया रेफर

लेह-लद्दाख: देश की सीमाओं पर बर्फीले और दुर्गम इलाकों में बुनियादी ढांचा खड़ा करने में जुटे सीमा सड़क संगठन (BRO) के कर्मियों की एक बस जांस्कर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह बस शिकुंला टनल निर्माण कार्य में लगे 126 आरसीसी यूनिट के कर्मचारियों को लेकर जा रही थी। हादसा इतना भीषण था कि करीब 15 जवान घायल हो गए।

Advertisement – HIM Live Tv

घायलों को एयरलिफ्ट कर लाया गया केलांग

जांस्कर जैसे दुर्गम क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं की कमी के कारण सभी घायलों को तुरंत एयरलिफ्ट कर क्षेत्रीय अस्पताल केलांग लाया गया। पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था।

सीएमओ केलांग ने दी जानकारी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) केलांग डॉ. रोशन लाल ने बताया कि अस्पताल में 10 जवानों का इलाज चल रहा है, और सभी की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

उन्होंने बताया कि पांच जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें से चार को कुल्लू रेफर किया गया है, जबकि एक जवान की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

BRO कर्मियों की हिम्मत को सलाम

बीआरओ के ये जवान देश की सीमाओं पर सड़क, टनल और पुल जैसे अहम प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं, ताकि सेना और नागरिकों को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके। इस हादसे ने एक बार फिर यह दिखाया है कि सीमावर्ती इलाकों में काम करना कितना चुनौतीपूर्ण है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!