शिमला: हिमाचल प्रदेश के ठियोग उपमंडल से धोखाधड़ी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सर्राफा कारोबारी को ठगों के गिरोह ने 26 किलो नकली चांदी बेचकर करीब 25 लाख रुपए का चूना लगा दिया। ठग न केवल नकदी बल्कि सोने और चांदी के असली गहने भी लेकर फरार हो गए।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ठियोग के शाली बाजार स्थित हरेंद्र कुमार की ज्वेलरी दुकान पर पहले एक दंपति पहुंचा। उन्होंने खुद को जरूरतमंद बताते हुए ‘पुश्तैनी चांदी’ बेचने की बात कही, ताकि वे अपनी बेटी की शादी के खर्च पूरे कर सकें। भरोसा जीतने के लिए उन्होंने चांदी जैसी दिखने वाली कुछ वस्तुएं दिखाई, जो पहली नजर में असली लग रही थीं।
हरेंद्र कुमार उनकी बातों में आ गए। कुछ ही देर बाद चार और महिलाएं भी दुकान पर आईं, जिन्होंने खुद को उस दंपति के रिश्तेदार बताया। उन्होंने भी घर में शादी होने की बात दोहराई और कहा कि वे चांदी बेचकर सोने के आभूषण खरीदना चाहती हैं।
कारोबारी ने उनकी लाई हुई चांदी का वजन किया, जो 26 किलो निकली। इसके बदले में उसने 190 ग्राम सोने के गहने, 240 ग्राम चांदी के आभूषण और 25,000 रुपये नकद दे दिए। लेकिन जब अगले दिन हरेंद्र कुमार ने चांदी की जांच लैब में करवाई, तो उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई — पूरी 26 किलो चांदी नकली निकली!
उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद ठियोग पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है। “हम दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रहे हैं ताकि गिरोह के सदस्यों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जा सके,” उन्होंने कहा।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!