शिमला ज़िले के उपमंडल रामपुर में एक विवाह समारोह से लौट रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके को दहला दिया है। युवक का शव मंगलवार सुबह ज्यूरी-गानवी लिंक रोड से करीब 500 मीटर नीचे खाई में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। मृतक की पहचान गांव तलारा निवासी राम लाल के रूप में हुई है।
पुलिस ने मृतक के बड़े भाई हीरा लाल की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शादी से लौटते वक्त हुआ झगड़ा, फिर गायब हुआ राम लाल
पुलिस के अनुसार, 27 अक्तूबर को राम लाल गानवी में एक शादी में शामिल होने गया था। वापसी पर उसने योग राज नामक व्यक्ति की गाड़ी में लिफ्ट ली, जिसमें गांव का ही एक युवक जीवन भी सवार था। रास्ते में किसी बात को लेकर राम लाल और जीवन के बीच कहासुनी हो गई।
विवाद इतना बढ़ा कि कानू मोड़ के पास जीवन गाड़ी से उतर गया, जिसके बाद चालक ने वाहन रोक दिया। इसके बाद राम लाल और जीवन दोनों जंगल की ओर चले गए — और फिर राम लाल घर नहीं लौटा।
रातभर चला सर्च ऑपरेशन, सुबह मिला शव
राम लाल के घर न लौटने पर परिजनों ने झाकड़ी पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने तुरंत एनडीआरएफ और सीआईएसएफ टीमों के साथ रातभर तलाशी अभियान चलाया। मंगलवार सुबह अभियान के दौरान राम लाल का शव खाई में मिला।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच सभी कोणों से की जा रही है।
एसएचओ झाकड़ी ने बताया कि मृत्यु के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा, लेकिन हत्या की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!