बालीचौकी, (मंडी) 28 अक्टूबर 2025: हिमाचल में आपदा के दौरान अपने घर खो चुके लोगों के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने मंगलवार को बालीचौकी में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि वे अपने तीन महीने का वेतन आपदा पीड़ितों की मदद के लिए दान करेंगे।
इस मौके पर जयराम ठाकुर ने प्रदेश की सत्ताधारी कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की काम करने की इच्छा ही खत्म हो चुकी है। 2023 की आपदा के वक्त सरकार ने सिर्फ खजाना खाली होने का बहाना बनाया और जनता को अपने हाल पर छोड़ दिया।”
नेता प्रतिपक्ष ने मंच से पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह की भी सराहना की। उन्होंने कहा, “वीरभद्र सिंह जहां एक बच्चे के लिए भी स्कूल खोल देते थे, वहीं आज की कांग्रेस सरकार उनकी सोच के ठीक उलट काम कर रही है।”
इस दौरान जयराम ठाकुर ने 74 आपदा पीड़ितों को राहत राशि के चेक भी वितरित किए। कार्यक्रम में भाजपा मंडलाध्यक्ष मुकेश ठाकुर, पंचायत समिति अध्यक्ष शेर सिंह सहित कई पार्टी नेता मौजूद रहे।
“प्रदेश में विकास का पहिया थम गया है”
जयराम ठाकुर ने कहा कि आज प्रदेश में विकास पूरी तरह ठप हो चुका है। “एक ही काम के तीन-तीन बार टेंडर लगाए जा रहे हैं, लेकिन ठेकेदार आगे नहीं आ रहे। आपदा को चार महीने बीत गए, लेकिन कई इलाकों में अब तक कोई मंत्री तक नहीं पहुंचा,” उन्होंने कहा।
उन्होंने आरोप लगाया कि बेघर लोग आज भी सर्द रातों में दूसरों के घरों में पनाह लेने को मजबूर हैं।
“धारा 118 में बदलाव हिमाचल के हित में नहीं”
धारा 118 के सरलीकरण पर भी जयराम ठाकुर ने सरकार को चेताया। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार प्रदेश की जमीन और हितों के साथ खिलवाड़ की कोशिश कर रही है।
“भाजपा हिमाचल को बिकने नहीं देगी। कांग्रेस सरकार हिमाचल को ‘For Sale’ बनाना चाहती है, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे,” उन्होंने कहा।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!