धर्मशाला, 16 सितंबर 2025: हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, क्षेत्रीय कार्यालय धर्मशाला द्वारा होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन और स्मार्ट सिटी धर्मशाला के सहयोग से होटल भगसू (एच.पी.टी.डी.सी.), मैक्लोडगंज के कॉन्फ्रेंस हॉल में अंतर्राष्ट्रीय ओज़ोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में श्री विनय धीमान, जिला पर्यटन विकास अधिकारी, कांगड़ा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में इंजीनियर वरुण गुप्ता, क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड धर्मशाला; इंजीनियर रजत; तथा डॉ. अमरीक सिंह, समन्वयक, पर्यटन केंद्र केंद्रीय विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश ने ओज़ोन परत की सुरक्षा, इसके क्षरण से उत्पन्न पर्यावरणीय चुनौतियों और होटल/गेस्ट हाउसों द्वारा अपनाई जा सकने वाली टिकाऊ पद्धतियों पर विस्तृत जानकारी दी।
प्रतिभागियों को वायु, जल और ध्वनि प्रदूषण, खतरनाक और जैव-चिकित्सीय अपशिष्ट प्रबंधन, ठोस अपशिष्ट और ई-वेस्ट प्रबंधन, निर्माण और ध्वस्तीकरण अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित पर्यावरणीय कानूनों और नियमों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में ऊर्जा संरक्षण और पर्यावरण-अनुकूल पर्यटन (इको और एडवेंचर टूरिज्म) को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया गया।
अंत में इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने व्यावहारिक पहलुओं पर चर्चा की। कार्यक्रम का समापन इस सामूहिक संकल्प के साथ हुआ कि सभी प्रतिभागी पर्यावरण-अनुकूल व्यवहार अपनाकर ओज़ोन परत और पर्यावरण की रक्षा में योगदान देंगे।
इस अवसर पर राहुल धीमान (अध्यक्ष), संजीव गांधी (महासचिव), अशोक पठानिया (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), रशपाल पठानिया (कोषाध्यक्ष) और होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के 30 से अधिक सदस्य उपस्थित थे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!