Kullu: केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने एनएच-03 व 305 का किया निरीक्षण, आपदा प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा

केंद्रीय राज्य सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री अजय टम्टा रविवार को कुल्लू पहुँचे और भारी बारिश से क्षतिग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने जिया, छूरूडू, रायसन और बिंदु ढांक में हालात का जायजा लिया और प्रभावित लोगों से मुलाकात की।

इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने कुल्लू कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रशासन व संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में एनएचएआई, बीआरओ प्रोजेक्ट दीपक और मोर्थ पीआईयू के अधिकारियों ने आपदा से क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय राजमार्गों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। बताया गया कि कीरतपुर से मनाली के बीच लगभग 200 मशीनें दिन-रात बहाली कार्य में लगी हुई हैं।



अजय टम्टा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का विस्तृत आकलन रिपोर्ट तैयार कर तुरंत केंद्र को भेजी जाए, ताकि राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण कार्यों को तेजी से शुरू किया जा सके। साथ ही उन्होंने क्षतिग्रस्त सुरंगों (टनल्स) की विशेषज्ञ एजेंसियों से जाँच कराकर अत्याधुनिक तकनीक से उन्हें सुरक्षित बनाने के निर्देश दिए।

इससे पहले मंत्री ने एनएच-305 का भी मौके पर जाकर निरीक्षण किया और अधिकारियों को सड़क की शीघ्र मरम्मत और सुरक्षित सुदृढ़ीकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता और पर्यटकों को सुरक्षित एवं सुगम आवागमन की सुविधा मिलना सरकार की प्राथमिकता है।



अजय टम्टा ने बताया कि इससे पूर्व अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम को भी आपदा से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए कुल्लू–मनाली क्षेत्र में भेजा गया था।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर, विधायक बंजार सुरेंद्र शौरी, उपायुक्त तोरुल एस. रवीश और एनएचएआई प्रोजेक्ट निदेशक वरुण सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!