Home हिमाचल काँगडा Kangra: शाहपुर में सड़कों और पुलों पर ₹54 करोड़ खर्च, रैत में बीडीओ कार्यालय का निर्माण कार्य तेजी पर: विधायक केवल सिंह पठानिया

Kangra: शाहपुर में सड़कों और पुलों पर ₹54 करोड़ खर्च, रैत में बीडीओ कार्यालय का निर्माण कार्य तेजी पर: विधायक केवल सिंह पठानिया

0
Kangra: शाहपुर में सड़कों और पुलों पर ₹54 करोड़ खर्च, रैत में बीडीओ कार्यालय का निर्माण कार्य तेजी पर: विधायक केवल सिंह पठानिया

शाहपुर, 3 जुलाई। स्थानीय विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने मंगलवार को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के रैत में निर्माणाधीन खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) कार्यालय का निरीक्षण किया और बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़कों और पुलों के निर्माण पर लगभग ₹54 करोड़ की राशि खर्च की जा रही है। उन्होंने कहा कि रैत में बनने वाला बीडीओ कार्यालय लगभग ₹5.50 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा है और इस भवन को मिशन मोड में अगले एक वर्ष के भीतर पूर्ण कर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। इस निर्माण कार्य की शुरुआत हाल ही में हुई है और अब तक इसका 25 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।

विधायक पठानिया ने ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य की गति और गुणवत्ता की सराहना की। उन्होंने बताया कि यह कार्यालय वर्ष 1952 से संचालित हो रहा है, लेकिन आज तक इसकी अपनी भूमि नहीं थी और कार्यालय एक बेहद जर्जर भवन में चल रहा था। उन्होंने कहा कि पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने इस कार्यालय की स्थिति को कभी गंभीरता से नहीं लिया। इस भवन के निर्माण हेतु आवश्यक बजट उपलब्ध करवाने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार भी व्यक्त किया।

विधायक ने कहा कि कुछ लोग शाहपुर में विकास न होने की बात करते हैं, जबकि वास्तविकता यह है कि यहां कई बड़े विकास कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने बताया कि करीब ₹11 करोड़ की लागत से सिविल अस्पताल शाहपुर का नया भवन निर्माण अंतिम चरण में है। इसके अतिरिक्त, लंज क्षेत्र में ₹1.50 करोड़ रुपये की लागत से सीएचसी भवन का निर्माण किया जा रहा है। वहीं, पिछले 31 वर्षों से पुराने भवन में संचालित पशु चिकित्सालय (वेटरनरी अस्पताल) शाहपुर के लिए भी एक नया भवन तैयार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि शाहपुर में विकास कार्यों की एक लंबी श्रृंखला पाइपलाइन में है, जिन पर शीघ्र कार्य आरंभ कर उन्हें धरातल पर उतारा जाएगा। अपनी बात को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि “कुछ कर गुजरने की इच्छाशक्ति हो तो कुछ भी असंभव नहीं।”

इस मौके पर ग्रामीण विकास विभाग के अधिशासी अभियंता नेगी, खंड विकास अधिकारी कमलजीत, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ विपुल पुंज, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुरजीत राणा, प्रदीप बलोरिया, अजय कुमार चौधरी, उपप्रधान सुरेश पटाकू, पूर्व प्रधान रविंद्र राणा, पंचायत समिति सदस्य सुखजीवन सिंह, देशराज तथा विधायक के सलाहकार विनय कुमार सहित बीडीओ कार्यालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!