Home अपराध Sirmaur: ठंडीधार में वन विभाग के विश्रामगृह को जलाने वाला गिरफ्तार, 35 नग देवदार लकड़ी की तस्करी की थी योजना

Sirmaur: ठंडीधार में वन विभाग के विश्रामगृह को जलाने वाला गिरफ्तार, 35 नग देवदार लकड़ी की तस्करी की थी योजना

0
Sirmaur: ठंडीधार में वन विभाग के विश्रामगृह को जलाने वाला गिरफ्तार, 35 नग देवदार लकड़ी की तस्करी की थी योजना

राजगढ़ उपमंडल के अंतर्गत आने वाले हाब्बन वन परिक्षेत्र के ठंडीधार में 29 जून की रात को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां वन विभाग के विश्रामगृह और वन रक्षक हट को जानबूझकर आग के हवाले कर दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू की गई और अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान जमोली निवासी 29 वर्षीय नरेश कुमार के रूप में हुई है।

शुरुआत में ही इस आगजनी को लेकर शक जताया जा रहा था कि आग किसी दुर्घटना के कारण नहीं लगी, बल्कि इसे जानबूझकर लगाया गया है। जांच में यह शक सही साबित हुआ। डीएसपी राजगढ़ वीसी नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि नरेश कुमार अवैध रूप से देवदार की लकड़ी की तस्करी करता था और वन विभाग ने हाल ही में ठंडीधार के जंगल से करीब 35 नग देवदार की कटान बरामद की थी। इन लकड़ियों को विभाग ने सुरक्षा के लिए वन रक्षक हट के पास रखा था।

घटना वाली रात नरेश चोरी के इरादे से मौके पर पहुंचा। उस समय वन रक्षक हट में एक वन मित्र युवती और उसका भाई मौजूद थे, जो वहां सो रहे थे। नरेश को उनकी मौजूदगी की भनक लग गई और वह उस समय शराब के नशे में भी था। उसने मौके पर ही पेट्रोल डालकर वन रक्षक हट को आग के हवाले कर दिया। आग इतनी तेज थी कि पूरे विश्रामगृह और हट को भारी नुकसान पहुंचा।

सौभाग्य से आग की लपटों के बीच वन मित्र युवती की नींद खुल गई और उसने तुरंत अपने भाई को जगाया। दोनों ने समय रहते बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। अगर कुछ देर हो जाती तो दोनों की जान भी जा सकती थी। इस पूरी घटना के बाद पुलिस ने नरेश कुमार के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, हत्या के प्रयास और आगजनी जैसे गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस तस्करी में और कौन-कौन शामिल हो सकता है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!