चम्बा जिला की उपतहसील धरवाला के अंतर्गत गांव दड़ोग में शुक्रवार सुबह एक ढाबे में अचानक लगी भीषण आग से अफरा-तफरी मच गई। यह घटना उस समय हुई जब ढाबा संचालक पुनू राम (44), पुत्र जानू निवासी दड़ोग, रोज की तरह अपने ढाबे में खाना बना रहा था। खाना पकाते समय अचानक गैस सिलेंडर से आग भड़क उठी, जिसने कुछ ही पलों में पूरे ढाबे को अपनी चपेट में ले लिया।

पुनू राम आग पर काबू पाने की कोशिश करता रहा, लेकिन वह खुद बुरी तरह झुलस गया। उसकी हालत गंभीर होने पर पहले उसे मेडिकल कॉलेज चम्बा ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि वह करीब 30 प्रतिशत तक झुलस चुका है।
आग की लपटें और उठता धुआं देखकर आसपास के दुकानदार और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। इसी दौरान किसी ने अग्निशमन विभाग को सूचित किया। खड़ामुख से पहुंची दमकल टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक ढाबे के साथ लगती दो दुकानें, एक बाथरूम और एक स्टोर पूरी तरह जल चुके थे।
अग्निशमन विभाग खड़ामुख के इंचार्ज ओम प्रकाश के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि आग सिलेंडर से भड़की थी। आग लगने से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है, लेकिन शुरुआती तौर पर भारी क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है।
इस घटना ने ग्रामीण इलाकों में अग्नि सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, जहां न तो पर्याप्त संसाधन हैं और न ही समय पर सहायता पहुंच पाना संभव होता है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!