बीते 25 जून को कुल्लू जिले के शरण बिहाली गांव में आई जीवा नाला की भीषण बाढ़ से गांव में भारी तबाही मची है। इस बाढ़ में एक ही परिवार के बाप-बेटी और एक अन्य महिला लापता हो गए थे, जिनका तीसरे दिन गुरुवार तक भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। सुबह से ही सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें पुलिस, प्रशासन, एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर व्यापक तलाशी अभियान चलाया।

तहसीलदार सैंज नरेंद्र कुमार की निगरानी में बचाव दल ने घटनास्थल पर जेसीबी की सहायता से मलबे की खुदाई की। लापता लोगों के घर के आसपास फैले मलबे को हटाकर संभावित सुराग ढूंढे जा रहे हैं। इसके साथ ही ग्रामीणों और सुरक्षा कर्मियों ने मिलकर शरण बिहाली गांव से लेकर पार्वती परियोजना के बांध तक लगभग दो किलोमीटर तक नदी किनारे सर्च अभियान चलाया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

बाढ़ से गांव के सभी घर जलमग्न हो चुके हैं। कई परिवारों को बेघर होना पड़ा है और उन्होंने साथ लगते शरण गांव में अपने सगे-संबंधियों के घरों में शरण ली है। प्रभावित परिवारों के सदस्य भी सर्च ऑपरेशन के दौरान मौके पर मौजूद रहे और अपने लापता परिजनों के मिलने की उम्मीद में पूरी प्रक्रिया का हिस्सा बने रहे। दुःख की इस घड़ी में लोगों की आंखों के आंसू सूख चुके हैं, लेकिन गांव के लोग उन्हें सांत्वना देकर ढांढस बंधा रहे हैं।

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन और कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे। डीसी कुल्लू तोरूल एस. रवीश, एपीएमसी कुल्लू व लाहौल-स्पीति के अध्यक्ष राम सिंह मियां, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, बंजार कांग्रेस अध्यक्ष तेजा ठाकुर, रामकृष्ण चौहान और आईटीआई सैंज के चेयरमैन मोती राम पालसरा सहित कई नेताओं ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर संवेदनाएं प्रकट कीं।

डीसी तोरूल एस. रवीश ने कहा कि सर्च ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा और जब तक लापता लोगों का कोई सुराग नहीं मिल जाता, तब तक प्रयास नहीं रुकेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत और पुनर्वास कार्यों को शीघ्र और प्रभावी तरीके से पूरा किया जाए। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि सरकार और जिला प्रशासन हरसंभव सहायता के साथ पीड़ितों के साथ खड़ा है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!