Kangra: इंदौरा में धूमधाम से शुरू हुआ बाबा क्यालू महाराज दंगल, विधायक मलेंद्र राजन ने किया शुभारंभ

इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के गंगथ गांव में सोमवार, 2 जून को चार दिवसीय जिला स्तरीय श्री सिद्ध पीठ बाबा क्यालू महाराज दंगल का शुभारंभ एक भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में इंदौरा के विधायक मलेंद्र राजन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि एसडीएम डॉ. सुरिंद्र ठाकुर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया। शुभारंभ अवसर पर दंगल कमेटी के पदाधिकारी, 25 पंचायतों के प्रधान, 25 छिंज कमेटियों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग शोभायात्रा में शामिल हुए। पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार झंडा रस्म भी संपन्न की गई।

Advertisement – HIM Live Tv

विधायक मलेंद्र राजन ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा क्यालू महाराज दंगल केवल एक कुश्ती प्रतियोगिता नहीं, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक विरासत, सामाजिक एकता और ग्रामीण जीवनशैली की जीवंत झलक है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल युवाओं को खेल की ओर प्रेरित करता है, बल्कि उनमें अनुशासन, मेहनत और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना भी पैदा करता है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि यह देखकर अत्यंत गर्व होता है कि यह आयोजन आज उत्तर भारत के सबसे बड़े दंगलों में से एक बन गया है और इसमें महिलाओं की सक्रिय भागीदारी भी देखने को मिल रही है।

इस अवसर पर विधायक मलेंद्र राजन ने अपनी ऐच्छिक निधि से ₹31,000 देने की घोषणा की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में इस दंगल को और अधिक व्यवस्थित एवं प्रभावशाली बनाने के लिए वे हरसंभव सहायता करेंगे, चाहे वह आर्थिक हो, प्रशासनिक हो या संसाधनों से जुड़ी हो। उन्होंने इस आयोजन को समाज में नशा विरोधी जनचेतना का एक सशक्त माध्यम बताया और आयोजन समिति को इसके सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस बार का दंगल 2 जून से 5 जून तक आयोजित किया जा रहा है। पहले दिन के मुकाबलों में विजेताओं को एक बाइक, 35 चरोटियाँ और 400 गागर पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे। 3 जून को महिला पहलवानों के मुकाबले होंगे, जिनमें प्रथम विजेता को कार और द्वितीय विजेता को बुलेट मोटरसाइकिल मिलेगी। साथ ही, सभी महिला पहलवानों को गागर भी प्रदान की जाएगी। 4 जून को ओपन दंगल होगा, जिसमें विजेताओं को बाइक और 150 चरोटियाँ दी जाएंगी। समापन दिवस 5 जून को देशभर से आमंत्रित नामी पहलवानों के बीच महामुकाबला आयोजित होगा।

इस अवसर पर डीएसपी विशाल वर्मा, नायब तहसीलदार प्रवेश शर्मा, मेला कमेटी के प्रधान राजेश भल्ला, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र मनकोटिया, पूर्व उप प्रधान मनोहर सिंह, पोंग बांध निदेशक कुलदीप शर्मा, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष नीरज कुमार, वार्ड सदस्य राजीव तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी और आयोजन समिति के सदस्य भी मौजूद रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!