भारतीय सेना द्वारा मंगलवार आधी रात को पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर के आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद बुधवार को गग्गल एयरपोर्ट की सभी सिविल विमान सेवाएं 72 घंटे के लिए रद्द कर दी गई हैं। सुरक्षा के मद्देनजर केंद्र द्वारा यह निर्णय लिया गया। इस फैसले के बाद गग्गल एयरपोर्ट में बुधवार को कोई भी पर्यटक गतिविधि नहीं दिखाई दी। एयरपोर्ट में आने वाली गाड़ियों की पुलिस द्वारा जांच की गई, और इसके बाद ही वाहन एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश कर पाए। यहां से सामान्यत: इंडिगो, स्पाइसजेट और एलायंस एयर की उड़ानें उपलब्ध रहती हैं, लेकिन अब 72 घंटे तक इनकी सेवाएं बंद रहेंगी। इसके कारण दिल्ली, चंडीगढ़ और अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों को अब निजी वाहनों से ही गग्गल एयरपोर्ट पहुंचना होगा। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पर्यटक हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे थे, ऐसे में इस फैसले का असर पर्यटन कारोबार पर भी पड़ सकता है।
गग्गल एयरपोर्ट के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि “भारतीय सेना द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक के बाद केंद्रीय आदेशों के तहत गग्गल एयरपोर्ट की सभी विमान सेवाओं को 72 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। यहां विमान सेवाओं की बहाली का निर्णय केंद्र सरकार द्वारा लिया जाएगा।”
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!