Home हिमाचल काँगडा Kangra: स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी किया परिणाम, अभ्यर्थी यहां से चेक...

Kangra: स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी किया परिणाम, अभ्यर्थी यहां से चेक करें

0
6

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मार्च माह में आयोजित एकलव्य मॉडल रैजीडैंशियल स्कूल सिलैक्शन टैस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा के लिए 751 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 688 ने परीक्षा दी। हिंदी मीडियम में 345 और अंग्रेजी मीडियम में 343 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं, 63 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे।

बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने जानकारी दी कि यह परिणाम पूर्व में जारी अस्थाई उत्तरकुंजी पर प्राप्त आपत्तियों की विषय विशेषज्ञों से समीक्षा करवाने के बाद तैयार की गई अंतिम उत्तरकुंजी के आधार पर घोषित किया गया है। अभ्यर्थी यह परिणाम हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.hpbose.org से डाउनलोड कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा से संबंधित पूरा डाटा हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जनजाति विभाग और हिमाचल प्रदेश एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रतिनिधि को दस्ती रूप में सौंप दिया गया है, जो अब मैरिट के आधार पर ईएमआरएस स्कूलों में दाखिले की आगामी प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!