
आईएसबीटी ऊना में इन दिनों आवारा कुत्तों की भरमार हो गई है जिससे यात्री बेहद परेशान हैं। जब यात्री बस अड्डे से गुजरते हैं तो उनके मन में यह डर बना रहता है कि कहीं यह कुत्ते अचानक उन पर हमला न कर दें। दिन के समय भी ये कुत्ते यात्रियों के बीच घूमते रहते हैं, लेकिन रात को बस अड्डा पूरी तरह से इन कुत्तों की शरणस्थली बन जाता है। रात के समय जब यात्री ऊना बस अड्डे पहुंचते हैं तो उन्हें इन आवारा कुत्तों के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
नगर निगम ऊना ने कुछ माह पूर्व शहर में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नसबंदी अभियान चलाया था। इस अभियान के तहत दर्जनों कुत्तों की नसबंदी की गई थी। नसबंदी टीम सुबह ही निकलती थी और आवारा कुत्तों को पकड़कर मलाहत ले जाती थी, जहां इनकी नसबंदी के बाद उन्हें वहीं छोड़ा जाता था, जहां से पकड़ा गया था।
यह समस्या केवल ऊना शहर तक सीमित नहीं है, बल्कि गांवों तक भी फैल चुकी है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग रात के समय इन कुत्तों से बेहद परेशान हैं क्योंकि कई बार ये कुत्ते लोगों के पीछे दौड़ते हैं और हमला करने की कोशिश करते हैं।
एमआरसी ग्रुप ऊना के एमडी प्रवेश शर्मा ने भी स्वीकार किया है कि आईएसबीटी ऊना में आवारा कुत्ते घूमते रहते हैं। उन्होंने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए नगर निगम के अधिकारियों को पत्र लिखा गया है ताकि इस दिशा में उचित कार्रवाई हो सके।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!