Himachal: 16 साल बाद घर लौटा मृत घोषित जवान, परिवार में खुशी की लहर

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। वर्ष 1997 में भारतीय सेना में गनर के पद पर भर्ती हुए सुरेंद्र कुमार वर्ष 2009 में अचानक लापता हो गए थे। कई वर्षों तक कोई जानकारी न मिलने के कारण वर्ष 2020 में सेना ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उनकी पत्नी को पेंशन और अन्य सरकारी सुविधाएं मिलने लगीं। हालांकि अब, 16 साल बाद सुरेंद्र कुमार के घर लौट आने से उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है।

सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी शादी वर्ष 2006 में पंजाब के पठानकोट के पास के एक गांव की मीना कुमार से हुई थी। शादी के बाद पारिवारिक जीवन में अनबन शुरू हो गई। सुरेंद्र के अनुसार, उनकी पत्नी उनसे अलग रहना चाहती थी और एक साल बाद वे गुजरात चले गए। वहां भी पारिवारिक तनाव बना रहा और इसी दौरान उनका एक बेटा भी हुआ। वर्ष 2008 में उनकी पत्नी अपने भाई के साथ गुजरात से मायके चली गई, जिससे सुरेंद्र मानसिक अवसाद में चले गए। इसके बाद वर्ष 2009 में उन्होंने सेना की नौकरी छोड़ दी और बिना किसी को बताए गायब हो गए।

लापता रहने के दौरान सुरेंद्र कुमार ने गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान के रेलवे स्टेशनों पर समय बिताया। जीवन यापन के लिए उन्होंने कई जगह पार्किंग का काम भी किया। इस बीच उनका परिवार से संपर्क पूरी तरह टूट चुका था। कई वर्षों बाद जब उनकी मानसिक स्थिति थोड़ी सुधरी तो उन्होंने फेसबुक के माध्यम से अपने भाई से संपर्क किया। इसके बाद वे घर लौटे। दिसम्बर 2024 में उन्होंने अदालत में आत्मसमर्पण किया क्योंकि उनके खिलाफ धारा 498 के तहत मामला दर्ज था। कोर्ट ने उन्हें 42 दिन की सजा सुनाई जिसे पूरी कर वे अपने गांव लौट चुके हैं।

सुरेंद्र की गुमशुदगी के बाद उनकी पत्नी ने नूरपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। वर्ष 2020 में उन्हें सेना द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। हालांकि सुरेंद्र के पिता ने सरकार से मिलने वाले किसी भी लाभ को लेने से मना कर दिया था। उनका कहना था कि जब बेटा ही नहीं रहा तो इन लाभों का कोई महत्व नहीं है। इसके बाद सुविधाएं उनकी पत्नी को प्रदान की गईं।

सुरेंद्र की मां ने उनके लौटने पर भावुक होकर कहा कि बेटे की वापसी से उन्हें बहुत खुशी हुई है। इतने वर्षों बाद उसे देखना किसी चमत्कार से कम नहीं है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!