Home दुर्घटना सड़क धंसने के बाद पहाड़ी से गिरा ट्रक, चालक ने कूदकर बचाई जान

सड़क धंसने के बाद पहाड़ी से गिरा ट्रक, चालक ने कूदकर बचाई जान

0
सड़क धंसने के बाद पहाड़ी से गिरा ट्रक, चालक ने कूदकर बचाई जान

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले की बमसन तहसील के टौणी देवी में एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया। बुधवार को दरकोटी गांव के पास सड़क से एक बड़ा ट्रक नीचे लुढ़क गया है। गनीमत यह रही की हादसे के दौरान ड्राइवर बाल बाल बच गया है।

बुधवार को दरकोटी गांव के पास टिप्पर दूसरे ट्रक को पास देने देने के लिए सड़क किनारे की तरफ गया लेकिन इस दौरान सड़क धंस गई और टिप्पर नीचे गिर गया। गनीमत यह रही की हादसे में ड्राइवर बाल बाल बच गया है।

टाैणी देवी चौकी प्रभारी यशविंदर सिंह के बोल

टाैणी देवी चौकी प्रभारी यशविंदर सिंह ने कहा कि जमीन घंसने के कारण ट्रक नीचे की ओर लुढ़ग गया। हालांकि, इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है।

गौरतलब है कि हमीरपुर से अवाहदेवी, मंडी के लिए नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है और निर्माण कार्य करने वाली कम्पनी का यह टिप्पर था और निर्माण की सामग्री लेकर जा रहा था। टिप्पर का वीडियो सोशल मीडिया पर सुबह से काफी वायरल हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here