Hamirpur: डुगली गांव में महिला से बीच रास्ते में मारपीट, गंभीर रूप से घायल! आरोपी पड़ोसी महिला पर FIR दर्ज

हमीरपुर जिला के सदर थाना के अंतर्गत आने वाले डुगली गांव में एक महिला के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। इस मामले में पीड़ित महिला रेखा देवी, पत्नी नेक राम, निवासी डुगली ने अपनी पड़ोसन मीना कुमारी, पत्नी अनिल कुमार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। रेखा देवी ने बताया कि रविवार को वह रोजाना की तरह दूध लेने गांव की ओर जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में मीना कुमारी ने उसे रोक लिया और उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। पीड़िता के अनुसार, इस हमले में उसे गंभीर चोटें आई हैं।

घटना की सूचना पीड़िता ने तुरंत सदर पुलिस थाना में दी, जिस पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी करवाया गया है ताकि चोटों की पुष्टि की जा सके। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि शिकायत प्राप्त होते ही पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा दोनों पक्षों से बयान लिए जा रहे हैं और जांच जारी है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!