Una: ऊना में मूसलाधार बारिश का कहर: 10,000 चूजों की मौत, पोल्ट्री फार्म को 30 लाख का नुक्सान

ऊना, हिमाचल प्रदेश – ऊना जिले की ग्राम पंचायत धमांदरी के माजरा मंसोह गांव में बुधवार रात हुई तेज बारिश ने भारी तबाही मचाई। मूसलाधार बारिश के कारण खेतों में जमा पानी तेज बहाव के साथ पास के पोल्ट्री फार्म में घुस गया। यह फार्म रणवीर सिंह पुत्र राम प्रकाश का है, जहां करीब 10,000 चूजे मौजूद थे। पानी घुसने से सभी चूजों की मौत हो गई, जिससे पोल्ट्री मालिक को लगभग 30 लाख रुपये का भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।

पोल्ट्री फार्म के मालिक रणवीर सिंह ने बताया कि बारिश इतनी तेज थी कि खेतों का पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं था और वही पानी उनके फार्म की ओर मुड़ गया। इस हादसे ने न सिर्फ उनकी कमाई को प्रभावित किया, बल्कि महीनों की मेहनत पर भी पानी फेर दिया। उन्होंने बताया कि इन चूजों की देखभाल और पालन-पोषण में उन्होंने काफी समय और संसाधन लगाए थे।

घटना की सूचना मिलते ही पशुपालन विभाग के वैटर्नरी डॉक्टर और स्थानीय पटवारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरी स्थिति का निरीक्षण कर नुकसान का आकलन किया और रिपोर्ट तैयार की। प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।

स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित को जल्द से जल्द राहत राशि दी जाए, ताकि वह दोबारा अपना व्यवसाय शुरू कर सके। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि माजरा मंसोह क्षेत्र में जलभराव की समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन अब तक इस ओर कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है। ग्रामीणों ने आग्रह किया कि प्रशासन क्षेत्र में उचित जल निकासी व्यवस्था सुनिश्चित करे, जिससे भविष्य में ऐसी आपदाजनक स्थिति दोबारा उत्पन्न न हो।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!