हिमाचल के युवाओं के लिए सुनहरा मौका: यूएई में 300 डिलीवरी जॉब्स, 1 लाख तक कमाई—जानें पूरी प्रक्रिया

प्रदेश सरकार के प्रयास एक बार फिर युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं। हिमाचल के युवाओं को अब विदेश में नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिल रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (HPSIDC) लिमिटेड संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में नून फूड LLC के लिए 300 डिलीवरी राइडर्स की भर्ती कर रहा है।

सरकार के प्रवक्ता के अनुसार इच्छुक पुरुष उम्मीदवार 29 नवंबर तक गूगल फॉर्म लिंक के जरिए आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती HPSIDC द्वारा श्रम एवं रोजगार विभाग और भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से पंजीकृत भर्ती एजेंसी के सहयोग से की जा रही है।

Advertisement – HIM Live Tv

चयनित युवाओं को हर महीने 2500 दिरहम का वेतन मिलेगा। कमीशन और टिप जोड़कर यह आय भारतीय मुद्रा में लगभग 70 हजार से 1 लाख रुपये तक पहुंच सकती है।

पात्रता और आवश्यक शर्तें

आवेदक के चेहरे या गर्दन पर टैटू नहीं होना चाहिए और उसे कलर ब्लाइंडनेस नहीं होनी चाहिए। वाहन चलाते समय हेल्मेट पहनना अनिवार्य होगा। न्यूनतम योग्यता 10वीं पास रखी गई है और बेसिक इंग्लिश का ज्ञान जरूरी है। आयु सीमा 20 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्मीदवार के पास गियर मोटरसाइकिल का कम से कम एक वर्ष के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

यूएई ड्राइविंग लाइसेंस और शुल्क

चयनित उम्मीदवारों को तैनाती के बाद यूएई ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान किया जाएगा, जिसके लिए कुल 5500 दिरहम शुल्क लगाया गया है। इसमें से 1000 दिरहम प्रस्थान के समय और शेष 4500 दिरहम 500 दिरहम की 9 मासिक किस्तों में वेतन से काटे जाएंगे।

बिना वैध पासपोर्ट वाले उम्मीदवारों को भर्ती में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं होगी।

इसके अलावा विदेश मंत्रालय द्वारा अनुमोदित 35,400 रुपये और 1,500 रुपये का मेडिकल शुल्क भी उम्मीदवार को देना होगा।

दिसंबर में शुरू होगा भर्ती अभियान

भर्ती प्रक्रिया दिसंबर के पहले सप्ताह में शुरू होगी। एक सप्ताह तक विभिन्न जिलों में चयन अभियान चलेगा। विस्तृत कार्यक्रम और स्थान की जानकारी उम्मीदवार स्थानीय श्रम एवं रोजगार कार्यालय या HPSIDC की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!