ट्रंप का बड़ा कदम: NSC से 100 अधिकारी बर्खास्त, बदली अमेरिका की रणनीति

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा और अप्रत्याशित फैसला लेते हुए नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल (NSC) में कार्यरत करीब 100 अधिकारियों को उनके पद से हटा दिया है। ये सभी अधिकारी इंडो-पैसिफिक, ईरान और यूक्रेन जैसे रणनीतिक डेस्क पर तैनात थे। इस कदम को ट्रंप प्रशासन की उस व्यापक मुहिम का हिस्सा माना जा रहा है जिसमें वे अमेरिका की ‘डीप-स्टेट’ व्यवस्था को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं। ट्रंप का मानना है कि कुछ छिपे हुए नौकरशाह देश की नीतियों को पर्दे के पीछे से नियंत्रित कर रहे हैं, और जब तक वे पदों पर रहेंगे, आम नागरिकों के हितों की अनदेखी होती रहेगी।

बर्खास्त किए गए अधिकारियों में वे लोग शामिल हैं जो भारत, चीन और दक्षिण-पूर्व एशिया से जुड़ी रणनीतियों पर काम कर रहे थे। ट्रंप के मुताबिक, हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम पर पैदा हुए भ्रम की स्थिति के लिए इंडो-पैसिफिक डेस्क के कुछ अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया गया। इसी तरह, ईरान डेस्क पर काम कर रहे अधिकारियों को भी हटाया गया है, क्योंकि ट्रंप ने ईरान के साथ परमाणु वार्ता को एक नई दिशा में आगे बढ़ाने का फैसला किया है, जबकि पिछली नीतियों को अप्रभावी माना जा रहा है।

यूक्रेन डेस्क पर भी व्यापक फेरबदल किया गया है। बाइडेन प्रशासन जहां यूक्रेन को हथियार और आर्थिक सहायता प्रदान कर रहा था, वहीं ट्रंप ने सत्ता में वापसी के बाद यह सहयोग रोक दिया। उन्होंने रूस के साथ टकराव से बचने की नीति अपनाई, जिससे यूक्रेन पर काम कर रहे अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठे और अंततः उन्हें पद से हटा दिया गया।

ट्रंप ने सिर्फ NSC में ही बदलाव नहीं किए, बल्कि उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) माइक वाल्ट्ज को भी उनके पद से हटा दिया। उन पर आरोप था कि उन्होंने मध्य-पूर्व से जुड़ी गोपनीय जानकारी एक पत्रकार को सिग्नल ऐप के माध्यम से भेजी थी। उनकी जगह अब विदेश सचिव मार्को रुबियो को NSA का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, जो NSC में चल रहे इस व्यापक पुनर्गठन की निगरानी कर रहे हैं।

इस फैसले के जरिए ट्रंप ने यह स्पष्ट संकेत दिया है कि अमेरिका की विदेश नीति अब पुराने रास्तों पर नहीं चलेगी। नई रणनीति के तहत वे ऐसी नीतियां बनाना चाहते हैं जो अमेरिकी जनता के हितों के अनुकूल हों और पर्दे के पीछे से फैसले लेने वाली व्यवस्था को खत्म करें। NSC में बड़े पैमाने पर की गई यह बर्खास्तगी इस दिशा में ट्रंप की गंभीरता को दर्शाती है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!