ठियोग बाईपास क्षेत्र में बीते कई दिनों से खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़े जाने की घटनाओं से परेशान लोगों को आखिरकार राहत मिल गई है। 7 दिसंबर 2025 को पुलिस पार्टी ने स्थानीय लोगों के सहयोग से इन वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान 22 वर्षीय रोशन पुत्र श्री मंगल राम, निवासी टोहाणा, हरियाणा के रूप में हुई है, जो वर्तमान में ठियोग नगर परिषद क्षेत्र में मजदूरी का काम कर रहा था।
पुलिस ने आरोपी रोशन को जुर्म जेर धारा 126 और 170 बीएनएसएस के तहत, पूर्व में लागू 107 और 151 सीआरपीसी के प्रावधानों के अंतर्गत नियमानुसार गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना उसके भाई गोपाल को दे दी गई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी को 8 दिसंबर 2025 को ठियोग की अदालत में उपमंडलाधिकारी (एसडीएम) के समक्ष पेश किया जाएगा। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है और कानून व्यवस्था को लेकर भरोसा मजबूत हुआ है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!