दुबई एयर शो के दौरान हुए विमान हादसे में शहीद हुए भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर नमांश स्याल (34) का पार्थिव शरीर शनिवार दोपहर वायुसेना के विशेष विमान से गग्गल एयरपोर्ट लाया गया। दोपहर करीब सवा एक बजे जब तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर एयरपोर्ट पहुंचा, तो वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं।
डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि पार्थिव शरीर को शहीद के पैतृक गांव पटियालकड़ ले जाया जा रहा है, जहां उनका अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा। प्रशासन, वायुसेना अधिकारी और भारी संख्या में स्थानीय लोग एयरपोर्ट पर मौजूद रहे और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
दुबई में हुआ था दर्दनाक हादसा
शुक्रवार को दुबई एयर शो में फ्लाइंग एक्सरसाइज के दौरान भारतीय वायुसेना का तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे विमान करतब दिखाते हुए नियंत्रण खो बैठा और जमीन से टकराते ही आग की लपटों में घिर गया। इस भीषण दुर्घटना में कांगड़ा के जांबाज पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल शहीद हो गए।
सैनिक स्कूल सुजानपुर के होनहार छात्र थे नमांश
शहीद नमांश स्याल कांगड़ा जिले की पटियालकड़ पंचायत से संबंध रखते थे। उनके पिता जगन्नाथ स्याल भी सेना में अधिकारी रहे हैं, जिससे नमांश को देशसेवा का संस्कार बचपन से मिला। उन्होंने सैनिक स्कूल सुजानपुर से वर्ष 2005 बैच में पढ़ाई पूरी की थी। वर्तमान में वह सेलूर एयरबेस पर तैनात थे।
पीछे छोड़ गए भरा-पूरा परिवार
नमांश स्याल अपने पीछे पत्नी अफसान, एक छोटी बेटी और बुजुर्ग माता-पिता को छोड़ गए हैं। उनकी पत्नी कोलकाता में ट्रेनिंग पर हैं, जबकि बेटी पहली कक्षा की छात्रा है।
शहीद की असमय मृत्यु से पूरा क्षेत्र शोक में डूबा है और इस कठिन घड़ी में संपूर्ण हिमाचल प्रदेश परिवार के साथ खड़ा है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!