मंडी ज़िले के सरकाघाट क्षेत्र में तारंगल के समीप बुधवार प्रातः एक दर्दनाक बस हादसे ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री स्वयं सरकाघाट पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने घटना में घायल लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
यह हादसा हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुआ, जिसमें कुल 29 लोग सवार थे। अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें चार महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं, जबकि 21 यात्री घायल हुए हैं।
उपमुख्यमंत्री ने सरकाघाट नागरिक अस्पताल पहुंचकर उपचाराधीन घायलों से भेंट की और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उन्हें सर्वोत्तम उपचार सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही स्थानीय प्रशासन को प्रभावितों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश भी दिए गए।
इसके बाद उन्होंने तारंगल पहुंचकर दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने जानकारी दी कि बस दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए हिमाचल पथ परिवहन विभाग की तकनीकी टीम को लगाया गया है और इस पूरे मामले की मेजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि गंभीर रूप से घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए एम्स बिलासपुर और नेरचौक स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय में भर्ती करवाया गया है। उपमुख्यमंत्री स्वयं इन दोनों स्थानों पर पहुंचे और वहां उपचाराधीन घायलों की कुशलक्षेम जानी।
दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति उपमुख्यमंत्री ने गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने दुख की इस घड़ी में परिजनों को संबल प्रदान करने की बात कही।
राज्य सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को ₹25,000 की फौरी राहत राशि, जबकि घायलों को ₹5,000 की सहायता राशि प्रदान की गई है।
घटनास्थल पर उपमुख्यमंत्री के साथ सरकाघाट से पूर्व प्रत्याशी पवन ठाकुर, उपायुक्त अपूर्व देवगन, पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा, उपमंडलाधिकारी स्वाति डोगरा, जल शक्ति विभाग के मुख्य अभियंता रोहित दुबे, तथा एचआरटीसी के मुख्य महाप्रबंधक पंकज सिंघलसमेत विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
उपमुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार की प्राथमिकता घायलों की जान बचाना है और यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!