कुल्लू, 11 दिसंबर। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान (RAA) के तहत पीएम श्री वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुल्तानपुर की छात्राओं के लिए विज्ञान और तकनीक को करीब से समझने का अवसर प्रदान किया गया। इसी उद्देश्य से 8 दिसंबर 2025 को आईआईटी मंडी के कमंद कैंपस में एक दिवसीय एक्सपोजर विजिट आयोजित की गई, जिसमें स्कूल की छात्राओं ने आधुनिक वैज्ञानिक शिक्षा का प्रत्यक्ष अनुभव लिया।
इस शैक्षणिक भ्रमण का मकसद छात्राओं को कक्षा की सीमाओं से बाहर निकलकर सीखने का मौका देना और उनमें वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना था। हैंड्स-ऑन लर्निंग और वास्तविक प्रयोगों के माध्यम से छात्राओं को विज्ञान की कई नई अवधारणाओं से रूबरू कराया गया।
दौरे के दौरान छात्राओं ने आईआईटी मंडी के फैकल्टी सदस्यों और शोधार्थियों से बातचीत की। उन्होंने प्रयोगशालाओं, टिंकरिंग लैब्स और विभिन्न विज्ञान गतिविधियों का अवलोकन किया। छात्राओं ने कई एक्टिविटी-बेस्ड और इनक्वायरी-बेस्ड लर्निंग प्रक्रियाओं में हिस्सा लिया, जिससे उनकी जिज्ञासा और भी बढ़ी। उन्हें नवाचार, अभिनव मॉडल और STEM शिक्षा के नए अवसरों से परिचित कराया गया।
आईआईटी मंडी के विशाल परिसर और आधुनिक तकनीकी सुविधाओं को देखकर छात्राएं बेहद उत्साहित नजर आईं। इस भ्रमण ने उन्हें भविष्य में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया। यह दौरा उनके लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि आत्मविश्वास और रचनात्मक सोच को भी मजबूत करने वाला साबित हुआ।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!