नूरपुर, 28 अक्तूबर 2025: नूरपुर में सोमवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) के विद्यार्थियों ने एक जागरूकता रैली निकालकर नशे के खिलाफ एक सशक्त संदेश दिया। यह रैली सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने “नशा छोड़ो – जीवन को संवारो” और “गांजा-भांग, शराब-तंबाकू – तन मन धन के ये सब डाकू” जैसे प्रभावशाली नारे लगाए।
एसडीएम अरुण शर्मा ने दिलाई नशा न करने की शपथ
कार्यक्रम में एसडीएम अरुण शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा व्यक्ति, परिवार और समाज तीनों के विनाश का कारण बनता है। उन्होंने कहा कि युवा देश की रीढ़ हैं और यदि वे नशे से दूर रहेंगे तो देश का भविष्य उज्ज्वल बनेगा।
एसडीएम ने विद्यार्थियों को नशा न करने की शपथ दिलाई और प्रेरणादायक संदेश दिया कि छात्रों को केवल “पढ़ाई और लक्ष्य प्राप्ति का नशा” करना चाहिए, ताकि वे जीवन में सफलता की नई ऊंचाइयों को छू सकें।

नशा समाज की प्रगति में बाधा — तहसील कल्याण अधिकारी
इस अवसर पर तहसील कल्याण अधिकारी अनुराधा ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि नशा व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक जीवन को बर्बाद कर देता है।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को न केवल खुद नशे से दूर रहना चाहिए, बल्कि अपने परिवार और दोस्तों को भी इसके दुष्प्रभावों से अवगत कराना चाहिए।
रैली ने दिया जागरूकता का संदेश
विद्यार्थियों ने पूरे शहर में रैली निकालते हुए लोगों को नशा मुक्त समाज की दिशा में प्रेरित किया। हाथों में स्लोगन लिए बच्चे शहरवासियों को जागरूक करते नजर आए, जिससे पूरा माहौल “नशा छोड़ो, जीवन को संवारो” के संदेश से गूंज उठा।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!