Kangra: स्पीति घाटी की धरती के स्तंभों पर मोनोग्राफ राज्यपाल को भेंट, सांस्कृतिक धरोहर संरक्षण की ओर अहम कदम

कांगड़ा, 21 अप्रैल 2025: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल को आज कांगड़ा जिले के नूरपुर में एक विशेष मोनोग्राफ स्पीति घाटी, हिमाचल प्रदेश के धरती के स्तंभ भेंट किया गया। यह प्रकाशन भारतीय राष्ट्रीय कला एवं सांस्कृतिक धरोहर न्यास (INTACH) द्वारा प्रकाशित किया गया है, जो स्पीति क्षेत्र की अनूठी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक परंपराओं को उजागर करता है।

इस मोनोग्राफ को औपचारिक रूप से श्रीमती मालविका पठानिया ने राज्यपाल को प्रस्तुत किया। इस प्रकाशन के लेखक श्री मनु भटनागर, जो INTACH के प्रिंसिपल हैं, और डॉ. सुमेश एन. डुडानी हैं। दोनों ने स्पीति घाटी की सांस्कृतिक विरासत पर गहन शोध किया है।

इस अवसर पर सांसद श्री राजीव भारद्वाज और विधायक श्री रणबीर सिंह निक्का भी उपस्थित रहे।

राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल ने INTACH और लेखकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि स्पीति की समृद्ध और कम ज्ञात परंपराओं को उजागर करना एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने ऐसी स्थानीय सांस्कृतिक धरोहरों को सुरक्षित रखने की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि आने वाली पीढ़ियाँ भी अपनी जड़ों से जुड़ी रह सकें।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!