Home हिमाचल मंडी Mandi: सरदार विवि की टाॅपर स्मृति ठाकुर बनेंगी रिसर्चर, लक्ष्य पीएचडी करना

Mandi: सरदार विवि की टाॅपर स्मृति ठाकुर बनेंगी रिसर्चर, लक्ष्य पीएचडी करना

0
Mandi: सरदार विवि की टाॅपर स्मृति ठाकुर बनेंगी रिसर्चर, लक्ष्य पीएचडी करना

सरदार पटेल विश्वविद्यालय के बीएससी फाइनल ईयर (मेडिकल संकाय) की टॉपर स्मृति ठाकुर ने अपनी सफलता से मंडी जिले का नाम रोशन किया है। स्मृति ठाकुर का कहना है कि वह आगे चलकर पीएचडी करना चाहती हैं और शिक्षा के हर क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना ही उनका लक्ष्य है। उन्होंने यह सफलता अपने माता-पिता और कॉलेज शिक्षकों को समर्पित की है, जिनके सहयोग और मार्गदर्शन से वह इस मुकाम तक पहुंची हैं।

स्मृति ठाकुर के पिता जी.आर. ठाकुर लोक निर्माण विभाग (PWD), मंडी में एसडीओ के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी माता प्रोमिल कांता राजकीय प्राथमिक स्कूल न्यू कॉलोनी मंडी में सीएचटी के पद पर कार्यरत हैं। एक शिक्षित और सुसंस्कारित परिवार से संबंध रखने वाली स्मृति ने शिक्षा में निरंतर मेहनत और लगन से यह उपलब्धि हासिल की है। वह भविष्य में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में रिसर्च करना चाहती हैं और पीएचडी करके विज्ञान के क्षेत्र में अपना योगदान देने की इच्छुक हैं।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!