Sirmaur: सिरमौर में एक्सल उठाकर दौड़ते टिप्परों पर आरटीओ की सख्त कार्रवाई, 9 लाख का जुर्माना लगाया

सिरमौर, 20 नवंबर: आरटीओ सोना चंदेल और उनकी टीम ने यातायात नियमों की अवहेलना कर सड़कों पर दौड़ने वाले टिप्पर संचालकों के खिलाफ जोरदार कार्रवाई की है। इस अभियान में 37 टिप्परों पर लगभग 9 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

टीम में एआरटीओ राकेश वर्मा, हरजीत सिंह, धर्मेंद्र और अजय तन्वर भी शामिल थे। बुधवार और वीरवार की सुबह 5 बजे से 11 बजे तक आरटीओ टीम ने कालाअम्ब से पांवटा साहिब तक विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर 100 से अधिक वाहनों की जांच की।

जांच के दौरान पता चला कि रेत और बजरी लादे अधिकांश टिप्पर एक्सल उठाकर चल रहे थे, जो सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी नियमों के खिलाफ हैं। ऐसे वाहन न केवल नियम तोड़ रहे थे, बल्कि सड़कों को भी भारी नुकसान पहुंचा रहे थे।

कई वाहनों पर ओवरलोडिंग, दस्तावेजों की कमी और अन्य नियमों का उल्लंघन भी पाया गया। आरटीओ सोना चंदेल ने बताया कि बाहरी राज्यों के टिप्पर, डंपर और ट्रक सड़कों पर लोगों के लिए लगातार खतरा बन रहे हैं, और इनके कारण कई हादसे भी सामने आ चुके हैं।

उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में भी इस तरह की सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि सड़कों पर नियमों का पालन सुनिश्चित हो और आम जनता सुरक्षित रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!