Home हिमाचल सिरमौर Sirmaur: सिरमौर में नशा और अवैध शराब का खेल! पुलिस ने 3 जगहों पर मारी रेड, कैप्सूल और शराब बरामद

Sirmaur: सिरमौर में नशा और अवैध शराब का खेल! पुलिस ने 3 जगहों पर मारी रेड, कैप्सूल और शराब बरामद

0
Sirmaur: सिरमौर में नशा और अवैध शराब का खेल! पुलिस ने 3 जगहों पर मारी रेड, कैप्सूल और शराब बरामद

सिरमौर पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग मामलों में अवैध शराब और नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं। सभी मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया गया है। आइए जानते हैं पूरा मामला—

पहला मामला: पांवटा साहिब में 96 नशीले कैप्सूल के साथ शख्स गिरफ्तार

पुलिस थाना पुरुवाला के तहत गोज्जर इलाके में पुलिस टीम चैकिंग और गश्त पर थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति के पास नशीले कैप्सूल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने चमन लाल (निवासी गांव डांडा पागर, डाकघर राजपुर, तहसील पांवटा साहिब) के कब्जे से 96 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद किए।
चमन लाल को गिरफ्तार कर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

दूसरा मामला: यशवंत नगर में बिना लाइसेंस 12 बोतल देसी शराब पकड़ी गई

पुलिस थाना राजगढ़ की टीम गश्त पर थी जब यशवंत नगर में एक व्यक्ति को टायर पंक्चर की दुकान के पास संदिग्ध हालत में देखा गया। व्यक्ति अपने कंधे पर एक पेटी उठाए हुए था और ठेके की दिशा से सनौरा की ओर जा रहा था।
पुलिस ने शक के आधार पर रोका और पूछताछ में उसने अपना नाम अरुण कुमार (निवासी गांव तीर गनोह, डाकघर हाब्बन, तहसील राजगढ़)बताया। जब पेटी की तलाशी ली गई तो 12 बोतलें देसी शराब मिलीं।
अरुण के पास किसी भी तरह का लाइसेंस या परमिट नहीं था, जिसके चलते आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

तीसरा मामला: नाहन में ढाबे से 24 बोतलें देसी शराब बरामद

पुलिस थाना नाहन की टीम गश्त पर थी, तभी उन्हें सूचना मिली कि शंभूवाला में चौहान फास्ट फूड ढाबा अवैध शराब का धंधा कर रहा है।
पुलिस ने तुरंत दबिश दी और ढाबा मालिक भरत सिंह (पुत्र गोपी चंद, निवासी कून गांव) के पास से एक बोरी में छुपाकर रखी 24 बोतलें देसी शराब बरामद की।
भरत के पास भी शराब रखने का कोई परमिट या लाइसेंस नहीं था। पुलिस ने उसके खिलाफ भी आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि तीनों मामलों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर लिए हैं और आगे की जांच जारी है।

अगर आप भी किसी संदिग्ध गतिविधि के बारे में जानते हैं, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुलिस की ये मुहिम नशे और अवैध शराब के खिलाफ बड़ा कदम है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!