नाहन: पांवटा साहिब वन मंडल की भंगानी रेंज में लाखों रुपए की सरकारी लकड़ी गायब होने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही पांवटा साहिब के डीएफओ ऐश्वर्य राज ने भंगानी रेंज के फॉरेस्ट गार्ड कपिल शर्मा को सस्पेंड कर दिया है। संबंधित कर्मचारी का मुख्यालय भी बदल दिया गया है और आगामी आदेश तक उसे डीएफओ कार्यालय में तैनात किया गया है। जानकारी के अनुसार, भंगानी बीट में बड़ी मात्रा में सरकारी लकड़ी रखी हुई थी, जो अब गायब हो चुकी है। यह लकड़ी कहां गई, इसकी जांच की जा रही है।
डीएफओ इस मामले की जांच कर रहे हैं। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह लकड़ी कहां और कैसे गायब हुई और कौन-कौन इसमें शामिल है। वहीं, वन वृत्त नाहन के वन अरण्यपाल वीके बाबू ने इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि फॉरेस्ट गार्ड को सस्पेंड कर दिया गया है और पांवटा साहिब के डीएफओ मामले की जांच कर रहे हैं।