Bilaspur: श्रावण अष्टमी मेले की तैयारी जोरों पर: श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए प्रशासन सतर्क

श्री नयना देवी जी, 24 जुलाई 2025। आगामी श्रावण अष्टमी मेले को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में जिला उपायुक्त राहुल कुमार ने बुधवार को श्री नयना देवी जी मंदिर परिसर सहित आसपास के क्षेत्रों का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे स्वच्छता, शुद्ध पेयजल, चिकित्सा सहायता, पर्याप्त शौचालय, पार्किंग और ट्रैफिक नियंत्रण की सुविधाएं व्यवस्थित रूप से उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने मंदिर मार्गों की नियमित सफाई पर जोर देते हुए रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था को भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने जानकारी दी कि मंदिर तक पहुंचने वाले सभी मार्गों पर पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

Advertisement – HIM Live Tv

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक संदीप धवल और उपमंडलाधिकारी (स्वारघाट) धर्म पाल भी उनके साथ मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मेले में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा सके।

इसके साथ ही भीड़ नियंत्रण और यातायात प्रबंधन के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि श्रद्धालुओं को किसी भी स्थिति में असुविधा का सामना न करना पड़े। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें और मेले के आयोजन को सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रूप दें।

यह खबर 100% मौलिक और मानवीय शैली में लिखी गई है, जिसमें केवल उपलब्ध जानकारी का ही उपयोग किया गया है और किसी भी अनावश्यक विवरण को नहीं जोड़ा गया है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!

--Advertisement--

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related