Shimla: शिमला में बिना OTP और कॉल के उड़ा लिए 16 लाख, रिटायर्ड कर्मचारी के खाते से ‘साइलेंट फ्रॉड’

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में साइबर ठगी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सेवानिवृत्त कर्मचारी के बैंक खाते से चुपचाप 16 लाख रुपए गायब हो गए। चौंकाने वाली बात यह है कि पीड़ित को न तो कोई ओटीपी आया, न ही उसने किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक किया और न ही किसी अनजान व्यक्ति से फोन पर बात की। इस तरह के ‘साइलेंट फ्रॉड’ ने न सिर्फ पीड़ित बल्कि पुलिस और बैंक अधिकारियों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है।

यह मामला शिमला जिला के सुन्नी क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले एक रिटायर्ड कर्मचारी से जुड़ा है। जानकारी के मुताबिक ठगी की यह घटना बीते अक्तूबर माह की है, जिसकी शिकायत अब सदर पुलिस थाना शिमला में दर्ज करवाई गई है। पीड़ित के अनुसार 14 अक्तूबर को वह एसबीआई की अनाज मंडी, शिमला शाखा से चैक के माध्यम से 2 लाख रुपए की नकदी निकालने पहुंचे थे।

पैसे निकालने के बाद जब उन्होंने अपने खाते की शेष राशि देखी तो उन्हें गहरा झटका लगा। खाते में उम्मीद के अनुसार रकम नहीं थी, बल्कि मात्र 4.34 लाख रुपए ही शेष बचे थे। इस पर उन्हें ठगी का अंदेशा हुआ और उन्होंने तुरंत बैंक से अपने खाते की पूरी स्टेटमेंट निकलवाई।

चार दिन में साफ हुए 16 लाख रुपए

बैंक स्टेटमेंट से खुलासा हुआ कि 11 से 14 अक्तूबर के बीच अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए उनके खाते से कुल 16 लाख रुपए निकाल लिए गए थे। हैरानी की बात यह रही कि इतने बड़े लेनदेन के दौरान न तो पीड़ित को कोई अलर्ट मिला और न ही किसी तरह की सूचना। जब तक वह खुद बैंक नहीं पहुंचे, उन्हें इस बड़ी ठगी की भनक तक नहीं लगी।

पुलिस ने शुरू की जांच

खाते से बड़ी रकम गायब होने के बाद पीड़ित ने सदर पुलिस थाना शिमला में लिखित शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि बिना ओटीपी, लिंक या कॉल के जालसाजों ने इस साइबर ठगी को कैसे अंजाम दिया। मामले की गहन जांच की जा रही है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!