Himachal: शिमला पुलिस का बड़ा ऑपरेशन – 252 ग्राम चिट्टे के साथ 3 ड्रग पैडलर गिरफ्तार, 4.50 लाख कैश बरामद

शिमला पुलिस ने मिशन क्लीन-भरोसा अभियान के तहत ड्रग पैडलरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब के तीन तस्करों को भारी मात्रा में चिट्टे (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। जब इन पैडलरों को पकड़ा गया, तो खुलासा हुआ कि वे रोहड़ू में एक व्यक्ति को नशे की खेप सप्लाई करने जा रहे थे। पुलिस ने जब इस व्यक्ति के घर छापा मारा, तो वहां से ₹4.50 लाख नकद, इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन और फॉयल पेपर बरामद हुआ।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजकुमार (38) पुत्र कृष्ण लाल, जगदीश (32) पुत्र अशोक कुमार और जतिंद्र (32) पुत्र शेर चंद के रूप में हुई है। तीनों आरोपी पंजाब के मोहन-के-हिथार, तहसील गुरु हरसाई, जिला फिरोजपुर के निवासी हैं। पुलिस ने इनके साथ रोहड़ू निवासी कपिल राज्टा को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों की होंडा क्रूज कार (PB 07AB-5288) को भी जब्त कर लिया गया है, जिसमें वे नशे की खेप छिपाकर ले जा रहे थे।

शिमला पुलिस के अनुसार, यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई में से एक है, क्योंकि इससे पहले 240 ग्राम चिट्टा एक साथ बरामद किया गया था, जबकि इस बार 252 ग्राम चिट्टा पकड़ा गया है।

कुमारसैन पुलिस ने 30 ग्राम चिट्टे के साथ 3 को दबोचा

ड्रग पैडलरों पर एक अन्य कार्रवाई में कुमारसैन पुलिस ने 30 ग्राम चिट्टे के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सिंगापुर डाकघर शमठला, तहसील कुमारसैन में की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सुनील कुमार (30) निवासी न्यू कुंदर, सुरेश कुमार (24) निवासी बिशलाई, और कैलाश चंद (24) निवासी धरमोट, तहसील निरमंड, जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस अब इनके लिंक खंगालने में जुट गई है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!

--Advertisement--

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Himachal: हिमाचल सरकार का बड़ा ऐलान: अब लड़ाई नहीं, तीन साल में होगा युद्ध, 48 सीटों के साथ सत्ता में वापसी का दावा

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उन्होंने अब...

Chamba: पुलिस भर्ती 2025: पहले दिन 1500 में से 1161 अभ्यर्थी पहुंचे, 264 ने पास की शारीरिक दक्षता परीक्षा

पुलिस मैदान बारगाह में वीरवार को पुलिस आरक्षी भर्ती...